सिरमौर के ग्रामीण क्षेत्रों में राज्य सहकारी बैंक नई शाखाएं खोलना होगी प्राथमिकता  : मोहिल

सिरमौर जिला कोऑपरेटिव बैंक के नवनिर्वाचित जिला निदेशक भारत भूषण मोहिल ने आज अपना कार्यभार संभाला । भारत भूषण मोहिल इससे पहले पूर्व की वीरभद्र सरकार के समय में भी कॉपरेटिव बैंक के जिला निदेशक रह चुके

सिरमौर के ग्रामीण क्षेत्रों में राज्य सहकारी बैंक नई शाखाएं खोलना होगी प्राथमिकता  : मोहिल

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  19-05-2023
 
सिरमौर जिला कोऑपरेटिव बैंक के नवनिर्वाचित जिला निदेशक भारत भूषण मोहिल ने आज अपना कार्यभार संभाला । भारत भूषण मोहिल इससे पहले पूर्व की वीरभद्र सरकार के समय में भी कॉपरेटिव बैंक के जिला निदेशक रह चुके है। 
 
 
पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने चयन के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू , जिला कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं व सहकारिता से जुड़े साथियों का आभार जताया। साथ ही कहा कि कॉपरेटिव बैंकों में उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं आने वाले समय मे उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि बैंक और उपभोक्ताओं के बीच दूरियां कम हो। 
 
 
उन्होंने कहा कि सिरमौर जिला के दूरदराज इलाकों में बैंक की नई शाखाएं खोलना भी उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है उन्होंने कहा कि जल्द ही नई शाखा खोलने को लेकर सर्वे शुरू किया जाएगा। 
 
 
उन्होंने कहा कि राज्य सहकारी बैंक के कर्मचारी के प्रयासों के चलते वित्त वर्ष में प्रदेश में 22 हजार करोड़ का बिजनेस किया है जिसका लक्ष्य अब 25 हजार करोड़ का लक्ष्य रखा गया है जिसके लिए अभी से प्रयास शुरू किए जाएंगे।