60 करोड़ की संपत्ति बेचने की तैयारी में जुटा हिमुडा , जल्द होगी नीलामी

60 करोड़ की संपत्ति बेचने की तैयारी में जुटा हिमुडा , जल्द होगी नीलामी

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    12-10-2020

कोविड के कारण निर्माण क्षेत्र में काफी गिरावट आ गई थी, मगर अब धीरे-धीरे इसमें सुधार होने लगा है। हिमाचल में फ्लैट व प्लाट खरीदने को रुझान दिखना शुरू हो गया है।

सरकारी एजेंसी हिमुडा को भी कोविड के कारण काफी ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा, जिसकी करोड़ों की संपत्ति बिना बिके पड़ी है। जानकारी के अनुसार हिमुडा ने पिछली नीलामी में 12 करोड़ रुपए का व्यापार किया था। उसने इतनी कीमत के फ्लैट व प्लाट बेचे हैं।

अब एक और नीलामी की तैयारी हिमुडा ने की है, जिसकी तारीख तय की जानी है। इस सप्ताह नीलामी की तारीख जारी की जाएगी, जिसमें करीब 60 करोड़ रुपए की संपत्तियों को बेचने के लिए रखा जाएगा। बताया जा रहा है कि पहले आओ, पहले पाओ की योजना, जो कि एक महीने पहले शुरू की थी, में अढ़ाई करोड़ रुपए की संपत्ति बेची गई है।

इस योजना के तहत लोगों ने रुझान दिखाया है और कुल्लू, धर्मपुर के साथ कुछ अन्य स्थानों पर खरीद के लिए लोगों ने आवेदन किए हैं। अब तक अढ़ाई करोड़ के फ्लैट व प्लॉट बेचे गए हैं। अब 60 करोड़ रुपए की जो संपत्ति बेची जानी है, वह परवाणू, कुल्लू, ऊना, बद्दी, सोलन के बसाल, कंडाघाट तथा शिमला के न्यू शिमला में है और यह सभी कमर्शियल प्रॉपर्टी है, जिसको एक दफा फिर से बेचने का प्रयास हिमुडा करने जा रहा है।

यह वह संपत्ति है, जो कि पूरी तरह से तैयार है। यहां पर फ्लैट व प्लाट तैयार किए जा चुके हैं, जिनको बेचा जाना है। कई ऐसी संपत्तियां हिमुडा के पास हैं, जहां पर कोई जाने को तैयार नहीं। इस पर करोड़ों रुपए का खर्च हिमुडा ने किया है, जिसके बाद कोई भी नई जमीन नहीं खरीदने तक का फैसला लिया गया है।

अब केवल आर्किटेक्ट की भूमिका में ही हिमुडा काम करने की सोच रहा है, जिसके लिए लैंड पुलिंग पॉलिसी उसने बनाई है। इस पॉलिसी के तहत हिमुडा फिलहाल कोई नई जमीन नहीं खरीदेगा।