8 नवम्बर को सभी जिलों में होगा जनमंच

8 नवम्बर को सभी जिलों में होगा जनमंच

 यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 30-10-2020

शिमला। कोविड-19 के लंबे दौर के बाद आगामी आठ नवम्बर को सरकार जनता के दरबार मे जनमंच के जरिये पहुंचेगी।     सरकार द्वारा लोगों की समस्याओं को उन्ही के घर-द्वार के निकट निपटाने की मकसद से फिर से जनमंच शुरू किया जा रहा हैं।

बता दें कि इस 21वें जनमंच में 10 मंत्रियों समेत विधानसभा अध्यक्ष,उपाध्यक्ष प्रदेश के सभी बारह जिलों में हाजिर होंगे। इस बाबत आज नोटिफिकेशन जारी हो गई हैं।

   गौरतलब हो कि गत दिनों मंत्रिमंडल बैठक में फैसला लिया गया था कि जनमंच को फिर से शुरू किया जाए। जिससे लोगों की समस्याओं का निपटारा उन्ही के घर द्वार के निकट किया जा सके।रमेश धवाला व सरवीण चौधरी को फिलहाल जनमंच से दूर रखा गया है। जिसको लेकर सियासत गरमा गई है। ओबीसी वर्ग की नेता के बाहर रहने से कांगड़ा जिले में बवाल खड़ा हो गया है।

   बताया जा रहा है कि शिक्षा मंत्री के पॉजिटिव होने की वजह से अब कुल्लू जिला में सरकार धवाला या सरवीण में से किसी को भेज सकती हैं।