खांसी - बुखार से पीड़ित साधु को कोरोना की जांच के लिए किया रैफर
यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ़ 16-04-2020
खांसी व बुखार से पीड़ित एक 48 वर्षीय साधु सेवादर को मंगलवार की रात को सिविल अस्पताल राजगढ़ में दाखिल किया गया था।
जिसे बुधवार को दोपहर बाद कोरोना वायरस की जांच के लिए मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन को विशेष एंबुलेंस के माध्यम से भेज दिया गया है।
जिसकी पुष्टि अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ0 हितेन्द्र सिह ने की है । उन्होने बताया कि साधु सेवादर को खांसी व बुखार होने के कारण इन्हें राजगढ़ अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में रखा गया था।
साधु द्वारा चिकित्सक को दी गई जानकारी के अनुसार यह साधु राजगढ़ के समीप लाना चेता गांव में एक कुटिया में रहता है और लॉकडाउन से पहले यह साधु हरियाणा गया हुआ था।
पिछले करीब 5 दिनों से बुखार और खांसी से बीमा से पीड़ित होने पर इन्हे बड़ूसाहिब की नेशनल एंबुलेंस 108 में राजगढ़ अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया था।