यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 05-08-2021
जिला में स्वच्छ हिमाचल स्वस्थ हिमाचल अभियान- 2021 की कार्य योजना के बारे में उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने बताया कि जिला में 9 से 15 अगस्त तक स्वच्छ हिमाचल स्वस्थ हिमाचल अभियान आयोजित किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को इस अभियान को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए निर्देश दिए हैं ।
अभियान जिला के तहसील, ब्लाक, ग्राम पंचायत स्तर गठित कमेटियों के माध्यम से भी चलाया जाएगा। विभिन्न स्थानों पर संबंधित विभागों के कार्यालय अध्यक्ष भी सफाई अभियान में सक्रिय रूप से निगरानी व प्रतिदिन की कार्य प्रगति रिपोर्ट भी सुनिश्चित बनाएंगे।
उपायुक्त ने कहा कि इस अभियान का शुभारंभ 9 अगस्त को प्रातः 11 बजे जिला मुख्यालय से करेंगे और इसी निर्धारित समय पर सभी उपमंडल स्तर पर एसडीएम भी लोगों की जन सहभागिता को सुनिश्चित बनाते हुए करेंगे।
स्वच्छता अभियान सप्ताह भर कूड़ा कचरा उन्मूलन श्रमदान कार्यक्रम के रूप में मनाया जाएगा। स्वच्छता अभियान के दौरान शहरी व ग्रामीण क्षेत्र, वन एवं पर्यटन स्थलों पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा और विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में पेंटिंग, वाद विवाद,निबंध लेखन, नारा लेखन व व्याख्यान श्रृंखला का भी आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने यह भी निर्देश जारी किए हैं कि जिला का पुलिस विभाग, लोक निर्माण, जल शक्ति तथा विद्युत व वन विभाग भी विशेष रूप से इस अभियान के सफल आयोजन में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करेंगे। उन्होंने इस अभियान के दौरान लोगों से भी बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान करते हुए कहा कि कोविड- उपयुक्त व्यवहार की अनुपालना भी सुनिश्चितता बनाए रखेंगे ।