अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर चीनी का पुतला जलाकर किया प्रदर्शन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर चीनी का पुतला जलाकर किया प्रदर्शन

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   27-06-2020

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला शिमला द्वारा उपायुक्त कार्यालय के बाहर चीनी के पुतले को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया तथा चीन के खिलाफ विरोद्ध प्रदर्शन भी किया।

शिमला जिला संयोजक सचिन ने जानकारी देते हुए कहा कि भारत-चीन के सीमा में लंबे समय से चली आ रहे विवाद और चीन द्वारा कथनी-करनी में भेद कर पीठ पीछे कायराना हमला करना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। चीन  लगातार वास्तविक लाइन नियंत्रण, गलवान घाटी क्षेत्र में हिंसक घटनाओं अंजाम दे रहा है। 

भारतीय सेना के लगभग 20 जवान झंडप में शहीद हो गए है। भारत शहीदों की इस शहादत को सदैव याद रखेगा और शहीदों का बलिदान कभी भी व्यर्थ नहीं जाएगा। भारत का प्रत्येक नागरिक देश के साथ, देश की सेना के साथ खड़ा है।

आज देश में सशक्त, अनुभवी और सुझ-भूझ नेतृत्व वाली सरकार सत्ता में है देश के हर नागरिक को देश के प्रधानमंत्री और देश की सेना पर विश्वास है, आज देश के प्रधानमंत्री के आवाह्न "आत्म निर्भर भारत" पर खरा उतरने की आवश्यकता है और "आत्म निर्भर भारत " को  देश व्यापी अभियान के रूप में लेने की आवश्यकता है। 

विश्व के सुप्रसिद्ध और भारतीय मूल के वैज्ञानिक सोनम वांग्चुक द्वारा कि गई अपील को ध्यान में रखते हुए स्वदेशी को अपनाना चाहिए। उनके द्वारा दिए गए "वाल्लेट और बुलेट" के मंत्र को जीवन में अपनाना चाहिए। 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देश के प्रत्येक नागरिक से अपील करती है कि चीन में बनी वस्तुओं का बहिष्कार कर भारत में बनी वस्तुओं का प्रयोग करे तथा आत्म निर्भर भारत में सहयोग दें और अपने देश की सेना का मनोबल और सम्मान बढ़ाने में सहयोग करें।

उन्होंने कहा कि गलवान में देवभूमि हिमाचल प्रदेश की मिट्टी में जन्म लिए 21 वर्षीय बेटे ने भी  शहादत का जाम पिया है। जो हिमाचल प्रदेश के प्रत्येक युवाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनें है।

भारत को अपने देश की सेना पर गर्व है और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रत्येक कार्यकर्ता किसी भी प्रकार की परिस्थिति आने पर अपनी सेना और अपने देश के साथ खड़ा है और विकट परिस्थिति आने पर भी युद्ध भूमि मेंआने से भी नही कतराएंगे।