अग्निकांड की भेंट चढ़े डेढ़ दर्जन झुग्गियां और मकान, लाखों का नुकसान

औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत झीड़ा गांव में हुए भीषण अग्निकांड में करीब डेढ़ दर्जन झुग्गियां व मकान जलकर राख हो गए। आगजनी की यह घटना करीब 11 बजे घटी। इस आगजऩी से कऱीब 50 लाख क़ीमत की संपत्ति के नुक़सान

अग्निकांड की भेंट चढ़े डेढ़ दर्जन झुग्गियां और मकान, लाखों का नुकसान

यंगवार्ता न्यूज़ -सोलन     11-06-2022

औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत झीड़ा गांव में हुए भीषण अग्निकांड में करीब डेढ़ दर्जन झुग्गियां व मकान जलकर राख हो गए। आगजनी की यह घटना करीब 11 बजे घटी। इस आगजऩी से कऱीब 50 लाख क़ीमत की संपत्ति के नुक़सान का अनुमान है।

बताया जा रहा है की आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी हालांकि पुलिस आग लगने के कारणों की पड़ताल कर रही है। फि़लहाल दमकल कर्मियों ने आग पर क़ाबू पा लिया गया है और उपमंडल प्रशासन भी फ़ौरी सहायता पीडि़तों को मुहैया करवाने में जुट गया है। 

फायर ऑफिसर जयपाल ने बताया कि सूचना मिलते ही तीन गाडियां मौक़े पर भेज आग पर क़ाबू पा लिया गया है और नुक़सान का आंकलन भी किया जा रहा है।