अगर किसी ने ट्रेवल हिस्ट्री छिपाई तो सीज होगा पासपोर्ट : सीएम

अगर किसी ने ट्रेवल हिस्ट्री छिपाई तो सीज होगा पासपोर्ट : सीएम

पंजाब में पुलिस व सफाई कर्मियों को मिलेगा 50 लाख का बीमा

यंगवार्ता न्यूज़ - चंडीगढ़  05 April 20202

पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कोरोना वायरस के चलते लगाए लॉक डाउन में भी काम कर रहे सफाई और पुलिस कर्मियों के लिए बड़ा ऐलान किया है।

उन्होंने कहा है कि पुलिसकर्मियों और सफाई कर्मचारियों को 50 लाख का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा। इसके अलावा पंजाब में अगर कोई अपनी ट्रेवेल हिस्ट्री को छिपाता है तो उसका पासपोर्ट भी सीज कर दिया जाएगा।

पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह का कहना है कि राज्य सरकार पुलिस वा सफाई कर्मियों की हर संभव मदद के लिए तैयार है।

उन्होंने ये फैसला इसलिए लिया है क्योंकि, पुलिसकर्मी और सफाई कर्मचारियों को केंद्र सरकार के बीमा योजना का फायदा नहीं मिलता है।

उधर, लोगों में कोरोना वायरस के कारण चलाई जा रही जागरूकता के बाद भी लोग अपनी ट्रेवल हिस्ट्री छिपा रहे हैं।

उन्होंने ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है, जो अपनी ट्रैवलिंग हिस्ट्री छिपा रहे हैं। उन्होंने ऐसा करने वालों का पासपोर्ट रद्द करने की चेतावनी दी है।

राज्य में वर्तमान परिस्थिति के रिव्यू के लिए बुलाई गई कैबिनेट मीटिंग में सीएम ने कहा कि इस समय कोई भी समझौता नहीं किया जा सकता है।

गौर हो कि पंजाब में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 5 हो गया है, साथ ही वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या भी 57 पहुंच चुकी है।