अटल टनल में सोनिया गांधी की पट्टिका पुनर्स्थापित नहीं की तो कांग्रेस शुरू करेगी आंदोलन : किरण धांटा
यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 07-11-2020
प्रदेश कांग्रेस द्वारा अटल टनल रोहतांग अटल टनल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की शिलान्यास पट्टिका को हटाने की कड़ी निंदा की है। कांग्रेस प्रवक्ता किरण धांटा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अगर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर द्वारा दिए अल्टीमेटम में यह पट्टिका पुनर्स्थापित नहीं की जाती तो कांग्रेस प्रदेशभर में एक बड़ा आंदोलन शुरू कर देगी ।
कांग्रेस अपने नेताओं का अपमान सहन नहीं करेगी । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था को बिगाड़ने में जुटी है। उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने कोरोना काल में कोई राहत नहीं दी । उन्होंने कहा कि लोगों पर महंगाई थोपी गई तथा बढ़ती महंगाई बेरोजगारी से निपटने में सरकार पूरी तरह नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था पूरी तरफ अस्त-व्यस्त हो गई है।
सरकार अपने नेताओं को महंगी गाड़ियां खरीदने में सरकारी धन का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि अटल टनल के निर्माण को लेकर भी भाजपा ने अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकी है। भाजपा का इसके निर्माण में भी कोई योगदान नहीं है। उन्होंने कहा कि 28 जून, 2010 को यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इसकी आधारशिला को रखा था। तत्कालीन केंद्रीय मंत्री व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की उपस्थिति में इसका शिलान्यास भी किया गया था। उन्होंने कहा कि तत्कालीन केंद्र की मनमोहन सिंह की सरकार द्वारा इस सुरंग के निर्माण को पूरा बजट उपलब्ध करवाया गया था।