अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि को बड़ा देव कमरूनाग मंडी के लिए रवाना
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 05-03-2021
अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेले के मुख्य मेहमान श्रीदेव कमरूनाग 10 मार्च को मंडी पहुंचेंगे। इससे पूर्व सप्ताह भर के अंतराल में कमरूनाग लगभग डेढ़ दर्जन मेहमान बाजियों में शिरकत करेंगे।
जिला प्रशासन के निमंत्रण को स्वीकार करते हुए कमरूनाग गुरुवार को अपने लाव-लश्कर के साथ छैण गांव से रवाना हो चुके हैं।
श्रीदेव कमरूनाग गुरूवार को चैलचैक में रात्रि ठहराव करेंगे। बताया जाता है कि सप्ताह भर की इस पैदल यात्रा के दौरान देव कमरूनाग पाधरू, नलसर, कुम्मी, गुटकर तथा शिवरात्रि की पूर्व संध्या में जिला मुख्यालय मंडी के टारना मंदिर पहुंचेंगे।
इससे पूर्व जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त अधिकारियों सहित श्रीदेव कमरूनाग का मंडी के पुलघराट में स्वागत करेंगे। सनद रहे कि बड़ा देव कमरूनाग के मंडी पंहुचने के बाद ही महोत्सव के कारज शुरू होते है।
देवता के गुर लीलमणी ने कहा कि 12 मार्च से आरंभ होने वाले अंतरराष्ट्रीय शिवरात्री महोत्सव में गोहर उपमंडल के विभिन्न क्षेत्रों के श्रीदेव कमरूनाग सहित तीन दर्जन से अधिक देवी-देवता कई दशकों से शरीक होते हैं।