अधिकारियों ने खेतों का किया निरीक्षण, भोरंज में पीले रतुआ के लक्षण नहीं
गेहूं की फसल में पीले रतुआ रोग का पता लगाने के लिए कृषि विभाग ने जिला स्तरीय निरीक्षण दल का गठन किया है।
यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 24-02-2022
गेहूं की फसल में पीले रतुआ रोग का पता लगाने के लिए कृषि विभाग ने जिला स्तरीय निरीक्षण दल का गठन किया है। इस निरीक्षण दल ने बुधवार को विकास खंड भोरंज के गांव जख्योल, बस्सी, तरक्वाड़ी, दियालड़ी और अन्य गांवों का दौरा करके खेतों का निरीक्षण किया।
इस दौरान निरीक्षण दल को कहीं पर भी इस रोग के लक्षण नजर नहीं आए। निरीक्षण दल में शामिल कृषि विज्ञान केंद्र बड़ा के प्रभारी डॉ. प्रदीप शर्मा, जिला कृषि अधिकारी डॉ. अनूप कतना, आतमा के उप परियोजना निदेशक डॉ. राकेश कुमार और विषयवाद विशेषज्ञ डॉ. खूब राम ठाकुर ने क्षेत्र के किसानों को पीले रतुआ की पहचान और इसके उपचार के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने किसानों को अपने खेतों का नियमित रूप से निरीक्षण करने तथा कोई भी लक्षण नजर आने पर तुरंत कृषि विभाग के अधिकारियों से संपर्क करने की सलाह दी।