अनिवार्य हॉलमार्किंग HUID को लेकर देश भर के साथ-साथ हिमाचल के ज्वेलर हड़ताल पर

अनिवार्य हॉलमार्किंग HUID को लेकर देश भर के साथ-साथ हिमाचल के ज्वेलर हड़ताल पर

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   23-08-2021

अनिवार्य हॉलमार्किंग , HUID को लेकर देशभर के ज्वैलर्स आज को सांकेतिक हड़ताल पर हैं। आभूषण विक्रेता सोने के आभूषणों की अनिवार्य हॉलमार्किंग के मनमाने ढंग से कार्यान्वयन के खिलाफ हड़ताल दुकानें बंद रखे हुए है। 

शिमला के आभूषण विक्रेता भी आज बन्द है व सांकेतिक हड़ताल कर रहे है। इस सांकेतिक हड़ताल को देशभर के रत्न एवं आभूषण के 350 संघ और महासंघ समर्थन कर रहे हैं गौर रहे कि 16 जून 2021 से देशभर में चरणबद्ध तरीके से हॉलमार्किंग को अनिवार्य कर दिया है।  

सरकार ने हॉलमार्किंग का लागू करने के लिए 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 256 जिलों की पहचान की है। शिमला ज्वेलर एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल टांगरी का कहना है कि एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल HUID (हॉलमार्क विशिष्ट पहचान संख्या-Hallmarking Unique ID) के मनमाने ढंग से कार्यान्वयन के खिलाफ है। 

यह कानून अव्यावहारिक और असंभव है। HUID का सोने की शुद्धता से किसी भी प्रकार से कोई लेना देना नहीं है और इसे ज्वैलर्स स्वीकार नहीं कर सकते।  BIS को लगता है कि नए HUID से सोने की शुद्धता में सुधार होगा। 

लेकिन ज्वैलर्स को लग रहा है कि सिर्फ एक ट्रैकिंग तंत्र है। ज्वेलर ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने अपना फ़ैसला वापिस नही लिया तो आने वाले वक्त में उसके ख़िलाफ़ आंदोलन ओर तेज़ होगा।