अपनी मांगों को लेकर मिड डे मील वर्करज ने एसडीएम राजगढ के माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन 

अपनी मांगों को लेकर मिड डे मील वर्करज ने एसडीएम राजगढ के माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन 

यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ   20-07-2021

हिमाचल प्रदेश मिड डे मील वर्करज यूनियन की राजगढ़ इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम राजगढ़ से मिला व उन्हें अपनी मांगों का प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को लिखित ज्ञापन सौंपा।

यूनियन के प्रधान विपीन ठाकुर के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने ज्ञापन में मिड डे मील वर्करज को सरकार द्वारा घोषित नौ हजार रुपए वेतन देने, सभी स्कूलों में दो-दो वर्करज की नियुक्ति करने, उन्हें सरकारी कर्मचारी घोषित करने, डीबीटी योजना और रोक लगाने, उच्च न्यायालय के 12 महीनों के वेतन देने के निर्णय को लागू करने, दो वर्दियां साल में देने व आकस्मिक, अर्जित व मेडिकल अवकाश देने की मांगें शामिल है। 

इस अवसर पर यूनियन की उपप्रधान गीता देवी, सचिव सुदेश कुमार, किरण देवी, निर्मला देवी संतोष, पृथ्वी सिंह, स्वरूपा देवी, आशा देवी व निर्मला देवी आदि उपस्थित रहे।