हिमाचल के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू

हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह प्रक्रिया 19 जुलाई तक चलेगी। इस बीच विद्यार्थियों को राहत प्रदान

हिमाचल के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला    02-07-2023

हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह प्रक्रिया 19 जुलाई तक चलेगी। इस बीच विद्यार्थियों को राहत प्रदान करते हुए तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने आईटीआई में ही आवेदन की सुविधा प्रदान की है। 

अभ्यर्थी संबंधित आईटीआई की लैब में जाकर निशुल्क आवेदन कर सकेंगे। यह सुविधा मिलने से अभ्यर्थियों को भारी राहत मिलेगी और उन्हें आवेदन करने के लिए बाहर जाकर पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे। 

संस्थानों में अभ्यर्थी जहां आईटीआई में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेंगे, वहीं उन्हें उनके अंकों और रूचि के अनुसार ट्रेड चुनने के लिए गाइड भी किया जाएगा।  हिमाचल के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू है। 19 जुलाई तक अभ्यर्थी अपने मनपसंद ट्रेड के लिए आवेदन कर सकेंगे। 

प्रदेश की 152 सरकारी आईटीआई में प्रवेश लेने की निशुल्क सुविधा मिलेगी। आवेदन भरने के दौरान अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की दिक्कत पेश न आए इसके लिए तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने आवेदन फॉर्म भरने की निशुल्क सुविधा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में ही उपलब्ध करवाई है। 

आईटीआई में पहली बार निशुल्क आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। इससे पहले अभ्यर्थियों को साइबर कैफे में जाकर पैसे देकर आवेदन फॉर्म भरवाने पड़ते थे।अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करते हैं, लेकिन इसमें कई प्रकार की त्रुटियां रह जाती थीं। 

इस बार प्रदेश भर के आईटीआई में अभ्यर्थियों को नए सत्र में प्रवेश के लिए आवेदन करने की सुविधा मुहैया करवाई गई। यहां पर निशुल्क आवेदन करने के साथ-साथ उन्हें गाइड भी किया जा रहा है।- आरके शर्मा, सचिव, तकनीकी शिक्षा बोर्ड, धर्मशाला