मीडिया कर्मियों को करने दे अपना काम सीएम ने सभी एसपी को जारी किये आदेश
समाचार पत्र समेत 12 सेवाओं को सरकार ने माना एसेंशियल सर्विस
यंगवर्ता न्यूज़ - नाहन 25-March-2020
प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी और पुलिस कर्मियों को निर्देश जारी किए हैं कि वे समाचार पत्रों व इलेक्ट्रानिक मीडिया को एसेंशियल कमोडिटी माना है।
ऐेसे में इनमें काम करने वाले लोगों को बेवजह परेशान न किया जाए। मुख्यालय की ओर से इस संबंध में एक लिखित आदेश सभी जिलों को जारी कर दिया गया है।
आदेश में इलेक्ट्रानिक व प्रिंट मीडिया के अलावा कानून व्यवस्था व न्यायिक ड्यूटी, पुलिस, अर्ध सैनिक बल व सेना, स्वास्थ्य, बैंक व एटीएम, बिजली, पानी, नगर निकाय, शहरी व ग्रामीण विकास के निकाय, अग्निशमन, टेलीकॉम व इंटरनेट सेवा, डाक, सप्लाई चेन व संबंधित परिवहन, ट्रेजरी के अलाव अलावा संबंधित जिला उपायुक्तों की ओर से तय की गई एसेंशियल सेवाओं से संबंधित लोगों से रोक-टोक न की जाए।
स्पष्ट किया गया है कि घर से दफ्तर और दफ्तर से घर जाते समय इन सेवाओं से जुड़े लोगों को आने जाने दिया जाए, ताकि इन सेवाओं का संचालन अबाध्य रूप से हो सके।