अब भुंतर एयरपोर्ट से सप्ताह भर मिलेगी हवाई सुविधा , पर्यटन को लगेंगे पंख 

अब भुंतर एयरपोर्ट से सप्ताह भर मिलेगी हवाई सुविधा , पर्यटन को लगेंगे पंख 

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 31-10-2020

कुल्लू-मनाली एयरपोर्ट भुंतर के लिए सैलानियों को अब सप्ताह के सातों दिन हवाई सुविधा का लाभ मिलेगा। एयर एलायंस ने लॉकडाउन के अनलॉक होने के बाद सैलानियों को मिली छूट के बीच इसका ऐलान किया है। हवाई सेवा कंपनी ने इसका शेड्यूल जारी कर दिया है।

इसके तहत चार दिन चंडीगढ़ व दिल्ली सेक्टर की हवाई सेवा सुविधा मिलेगी, तो तीन दिल्ली से भुंतर की हवाई सेवा सुविधा प्रदान होगी। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को एयर इंडिया का 70 सीटर सीटीआर-72 विमान ने कुल्लू-मनाली भुंतर में नियमित उड़ानें शुरू कर दी है।

हालांकि उड़ानों की समय सारणी पहले की भांति ही रहेगी उसमें कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है। नियमित उड़ानों की खबर सुनते ही होटल व्यवसाइयों  के चेहरे भी खिल उठे हैं। कोरोना संकट के कारण जिला के पर्यटन कारोबारी भी अब राहत की आस में है, तो इन कारोबारियों को सीधा लाभ मिलेगा।

वहीं हवाई मार्ग से आने वाले हाई - प्रोफाइल सैलानी भी घाटी के लिए रुख कर सकेंगे। कुल्लू-मनाली एयरपोर्ट भुंतर के निदेशक नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि सप्ताह के सातों दिन भुंतर एयरपोर्ट में एयर इंडिया के विमान की कनेक्टिविटी रहेगी।

उन्होंने यह भी बताया कि सोमवार, मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को दिल्ली से बाया चंडीगढ़ होकर भुंतर को सेवा मिलेगी और इसी तरह वापसी भी होगी, जबकि बचे हुए शेष दिनों में अर्थात बुधवार, शुक्रवार व रविवार को एयर इंडिया की कनेक्टिविटी दिल्ली से सीधी भुंतर रहेगी। उन्होंने कहा कि नियमित उड़ानें होने से हवाई यात्रियों को सुविधा मिलेगी और पर्यटन कारोबार को भी फायदा मिलेगा