यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 14-12-2020
हिमाचल कैबिनेट की बैठक सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई है। बैठक में शिमला, मंडी, कांगड़ा और जिले में लगे नाइट कर्फ्यू को पांच जनवरी तक जारी रखने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा सरकारी कार्यालयों में पांच दिवसीय सप्ताह होगा।
शनिवार को वर्क फ्रॉम होम रहेगा। इसके अलावा कोविड के चलते सामाजिक कार्यक्रमों पर लगाई गईं बंदिशों को सरकार ने जारी रखा है। शादी व अन्य समारोहों में अधिकतम 50 लोगों के शामिल होने की शर्त लागू रहेगी। बसें भी पांच जनवरी तक 50 फीसदी ऑक्यूपेंसी पर चलेंगी। पंचायत चुनाव के लिए सरकार तैयार है।
राज्य में पंचायतीराज चुनाव राज्य चुनाव आयोग के फैसले के अनुसार होंगे। कैबिनेट में लिए गए फैसलों की जानकारी शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने दी। कैबिनेट ने विभिन्न विभाग में सैकड़ों पदों को भरने की मजूरी दी है। सीएम जयराम ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पंचायत चुनाव के लिए एसओपी तैयार किए जाएंगे, ताकि कोरोना के फैलने का खतरा न रहे। सरकार का तीन साल पूरा होने का कार्यक्रम वर्चुअल तरीके से मनाया जाएगा।
मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायकों के वास्तविक कार्यक्रम आयोजन को लेकर लगाई बंदिश हटा दी गई है। अब वर्चुअल के बाद वास्तविक कार्यक्रम तो होंगे, लेकिन इनमें 50 से ज्यादा लोग शामिल नहीं होंगे। शिलान्यास, उद्घाटन और अन्य कार्यक्रमों में 50 लोग ही शामिल होंगे। पहले केवल वर्चुअल कार्यक्रम की ही अनमति थी।
इसके अलावा मंत्रिमंडल ने 2002 की एक अधिसूचना में पैरा एक और छह को संशोधित करने की मंजूरी दी है। 10 साल फेलिंग मामले में डीएफओ 200 पेड़ों को काटने की मंजूरी दे सकेंगे। कैबिनेट ने डीआईजी इंटेलिजेंस और सुरक्षा का कार्यालय धर्मशाला के लिए बदलने की मंजूरी दी है। एचएएस के आठ पदों को भरने की भी कैबिनेट ने मंजूरी दी है।