अब शुरू होगी प्रशासनिक अधिकारीयों की पाठशाला , आईएएस और एचएएस स्कूलों में लेंगे छात्रों की क्लास

हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में आईएएस और एचएएस भी विद्यार्थियों की कक्षाओं में क्लास लगाएंगे।

अब शुरू होगी प्रशासनिक अधिकारीयों की पाठशाला , आईएएस और एचएएस स्कूलों में लेंगे छात्रों की क्लास
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  21-12-2021
 
हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में आईएएस और एचएएस भी विद्यार्थियों की कक्षाओं में क्लास लगाएंगे। मुख्य सचिव रामसुभग सिंह ने पंद्रह दिनों में नजदीकी स्कूलों में एक दिन पढ़ाने के प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। सरकारी स्कूलों में पढ़ाई के स्तर को और मजबूत करने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है।
 
उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से सोमवार को इस बाबत सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर अपने नजदीकी प्रशासनिक अधिकारियों से इस संदर्भ में संपर्क करने को कहा गया है। राज्य सचिवालय में बैठने वाले सचिवों सहित विभिन्न विभागों के निदेशकों, जिला उपायुक्तों, अतिरिक्त उपायुक्तों और उपमंडल अधिकारियों को मुख्य सचिव की ओर से अपने नजदीकी सरकारी स्कूलों में पखवाड़े में एक दिन जाकर कक्षाएं लेने को कहा गया है।
 
बीते दिनों शिक्षा विभाग के कामकाज की समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव ने प्रशासनिक अधिकारियों को प्रदेश में एक नई पहल शुरू करने को कहा है। इसी कड़ी में शिक्षा सचिव की ओर से शिक्षा निदेशालयों को यह पत्र जारी किया गया है। मुख्य सचिव का कहना है कि आईएएस और एचएएस अधिकारियों के सरकारी स्कूलों में जाने से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ेगा।
 
यह अधिकारी अपने अनुभवों को साझा करेंगे। विद्यार्थियों को अपना भविष्य तय करने में भी मदद करेंगे। प्रशासनिक अधिकारियों के स्कूलों में जाने से अभिभावकों में भी सरकारी स्कूलों के प्रति विश्वास और अधिक बढ़ेगा। जब प्रशासनिक अधिकारी स्कूलों में जाकर व्यवस्थाओं को जांचेंगे तो कई कमियों का भी पता चलेगा।
 
इन कमियों को दूर करने में और आसानी होगी। उधर, उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने यंगवार्ता न्यूज़ को बताया कि सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को नजदीकी प्रशासनिक अधिकारियों से इस संदर्भ में संपर्क करने को कहा गया है। प्रशासनिक अधिकारियों के स्कूलों में होने वाले दौरों की रिपोर्ट भी निदेशालय भेजने को कहा है। जिलों से आने वाली जानकारियों को सरकार को भेजा जाएगा।