अब सभी शिक्षकों और गैर शिक्षकों को आना होगा स्कूल - कॉलेज जानिए कब से 

अब सभी शिक्षकों और गैर शिक्षकों को आना होगा स्कूल - कॉलेज जानिए कब से 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   09-10-2020
 
हिमाचल में 12 अक्तूबर से सभी शिक्षकों और गैर शिक्षकों को स्कूल-कॉलेजों में नियमित तौर पर आना होगा। 21 सितंबर से सिर्फ 50 फीसदी स्टाफ ही बुलाया जा रहा है। 12 अक्तूबर से स्कूलों में आने वाले शिक्षकों को प्रधानाचार्य से मिलकर विद्यार्थियों के आने पर सीटिंग व्यवस्था पर माइक्रो प्लान तैयार करना होगा। 18 अक्तूबर तक हर स्कूल को अपने जिला के उपनिदेशक के पास यह प्लान जमा करवाना होगा।
 
जिलों की रिपोर्ट के आधार पर शिक्षा निदेशालय गाइडलाइन जारी करेगा। इसी कड़ी में 20 अक्तूबर के बाद विद्यार्थियों को स्वेच्छा से स्कूल बुलाने की तैयारी भी है। सचिवालय में शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर की अध्यक्षता में स्कूल खोलने पर चर्चा हुई। अभी कैबिनेट बैठक भी होनी है।
 
बैठक में नौवीं से जमा दो या दसवीं और जमा दो कक्षा के विद्यार्थियों को स्वेच्छा के आधार पर स्कूल बुलाने का प्रस्ताव रखा जाएगा। शिक्षा विभाग ने 12 अक्तूबर से स्कूलों में सैनिटाइजेशन करवाने का फैसला भी लिया है। 15 से 17 अक्तूबर के बीच ई पीटीएम भी करवाई जाएगी।
 
फर्स्ट और सेकेंड ईयर के कॉलेज के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा लिए अगली कक्षा में प्रमोट करने का फैसला कैबिनेट पर छोड़ दिया है। शिक्षा विभाग ने इस बाबत विस्तृत प्रस्ताव सरकार को बीते दिनों ही भेज दिया है।