अंबुजा और एसीसी सीमेंट से लदे नालागढ़ यूनियन के 30 ट्रक स्वारघाट में रोके, जानिए वजह

नालागढ़ यूनियन के एसीसी और अंबुजा सीमेंट से लदे करीब 30 ट्रकों को स्वारघाट पुलिस द्वारा सोलन-बिलासपुर की सीमा पर रोका गया। पुलिस का कहना है कि अंबुजा-एसीसी कंपनियों और ट्रक ऑपरेटर यूनियनों के बीच जारी गतिरोध

अंबुजा और एसीसी सीमेंट से लदे नालागढ़ यूनियन के 30 ट्रक स्वारघाट में रोके, जानिए वजह

यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर     22-12-2022

नालागढ़ यूनियन के एसीसी और अंबुजा सीमेंट से लदे करीब 30 ट्रकों को स्वारघाट पुलिस द्वारा सोलन-बिलासपुर की सीमा पर रोका गया। पुलिस का कहना है कि अंबुजा-एसीसी कंपनियों और ट्रक ऑपरेटर यूनियनों के बीच जारी गतिरोध के चलते कानून व्यवस्था बनाए रखने व सुरक्षा की दृष्टि से फिलहाल सीमेंट से लदे इन ट्रकों को यहां रोक के रखा गया है।

 एसीसी और अंबुजा सीमेंट से लदे यह ट्रक नालागढ़ सीमेंट प्लांट से कुल्लू, मनाली, मंडी और अन्य स्थानों के लिए जा रहे है। उधर, ट्रक चालकों का कहना है कि वे अपने रूट से बाहर कैसे जा सकते हैं, क्योंकि उन्हें किराया तो इसी रूट का मिलना है। 

ड्राइवर कहते हैं कि ऊपर से डीलर भी उन्हें धमकियां दे रहे हैं कि अगर सीमेंट समय पर न पहुंचा तो गाड़ी खाली नहीं करेंगे। बुधवार देर रात डीएसपी श्रीनयनादेवी शेर सिंह भी मौके पर पहुंचे और ट्रक चालकों से समस्या के समाधान को लेकर बातचीत की।