न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली 01-10-2021
जब तक देश में कोरोना के मामलों में कमी नहीं आती तब तक हमे सतर्कता वर्तनी होगी। क्योकि देश के कुछ राज्यों में अभी भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है।
यह बात अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कही। उन्होंने कहा कि अक्टूबर में फेस्टिवल सीजन को देखते हुए लोगों से अगले छह से आठ सप्ताह तक सतर्क और जागरूक रहने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि जब हमें कोरोना के कुल मामलों में कमी दिखेगी तब तक सावधानी और सतर्कता कायम रखनी होगी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस रोधी वैक्सीन कोवैक्सीन से संबंधित सभी आंकड़े और शोध विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) में भेज दिए हैं।
इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई की इस वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग की मान्यता जल्द मिल जाएगी। डॉ. गुलेरिया ने बताया, हमें उम्मीद है कि अब जब सभी आंकड़े और शोध दिए जा चुके हैं तो अब यह काम जल्द होगा। उन्होंने कहा, इससे यात्रा आसान हो जाएगी।
इससे लोग, खासकर दोनों डोज ले चुके लोग विदेश जा सकेंगे। हमने महामारी के दौर से निकलना शुरू कर दिया है तो यह मंजूरी बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है, जिससे किसी को कहीं क्वारंटाइन या आइसोलेट ना होना पड़े।