यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 09-05-2023
अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल के छात्र ने एसओएफ इंटरनेशनल मेथेमेटिक्स ओलंपियाड 2022-23 में अभूतपूर्व प्रदर्शन किया l अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल, नाहन के सातवीं कक्षा के छात्र अनिरुद्ध शर्मा ने एसओएफ मेथेमेटिक्स में गोल्ड मैडल जीत कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया l
गौर तलब है कि एसओएफ मेथेमेटिक्स में अनिरुद्ध शर्मा ने शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए l जिससे विद्यालय में प्रसन्नता की लहर दौड़ पड़ी l विद्यालय की निदेशक एवं मुख्याध्यापिका दविंदर साहनी ने अनिरुद्ध शर्मा की सफलता पर पीठ थपथपाई व अन्य छात्रों का प्रेरणास्त्रोत बनने की आशा जगाई l
गौर हो कि माँ एश्वरम्मा दिवस का आयोजन करते हुए सत्य साई सेवा समिति द्वारा दो मई को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ l इस प्रतियोगिता में अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नाहन की दसवीं कक्षा की छात्रा सान्वी चौहान को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है l
हितैषी स्वयंसेवी संस्था द्वारा 7 मई विश्व रेडक्रास दिवस का आयोजन हुआ l जिसमे अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल, नाहन की बारहवीं कक्षा की छात्रा वैशाली को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ l अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नाहन के चेयरमैन श्री अनिल जैन जी एवं जनरल सेक्रेटरी श्री सचिन जैन जी ने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए छात्रों को सराहा व शुभकामनाएँ दी l