अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नाहन ने एसओएफ मेथेमेटिक्स ओलंपियाड में जीता स्वर्ण पदक 

अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल के छात्र ने एसओएफ इंटरनेशनल मेथेमेटिक्स ओलंपियाड 2022-23 में अभूतपूर्व प्रदर्शन किया l अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल, नाहन के सातवीं कक्षा के छात्र अनिरुद्ध शर्मा ने  एसओएफ मेथेमेटिक्स में  गोल्ड मैडल जीत कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया

अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नाहन ने एसओएफ मेथेमेटिक्स ओलंपियाड में जीता स्वर्ण पदक 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  09-05-2023
 
अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल के छात्र ने एसओएफ इंटरनेशनल मेथेमेटिक्स ओलंपियाड 2022-23 में अभूतपूर्व प्रदर्शन किया l अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल, नाहन के सातवीं कक्षा के छात्र अनिरुद्ध शर्मा ने  एसओएफ मेथेमेटिक्स में  गोल्ड मैडल जीत कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया l 
 
 
 
गौर तलब है कि एसओएफ मेथेमेटिक्स में अनिरुद्ध शर्मा ने शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए l जिससे विद्यालय में प्रसन्नता की लहर दौड़ पड़ी l विद्यालय की निदेशक एवं मुख्याध्यापिका दविंदर साहनी ने अनिरुद्ध शर्मा की सफलता पर पीठ थपथपाई व अन्य छात्रों का प्रेरणास्त्रोत बनने की आशा जगाई l 
 
 
 
गौर हो कि माँ एश्वरम्मा दिवस का आयोजन करते हुए सत्य साई सेवा समिति द्वारा दो मई को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ l इस प्रतियोगिता में अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नाहन की दसवीं कक्षा की छात्रा सान्वी चौहान को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है l 
 
 
 
हितैषी स्वयंसेवी संस्था द्वारा 7 मई विश्व रेडक्रास दिवस का आयोजन हुआ l जिसमे अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल, नाहन की बारहवीं कक्षा की छात्रा वैशाली को तृतीय  पुरस्कार प्राप्त हुआ l अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नाहन के चेयरमैन श्री अनिल जैन जी एवं जनरल सेक्रेटरी श्री  सचिन जैन जी ने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए छात्रों को सराहा व शुभकामनाएँ दी l