प्रदेश में ग्रामीण ओलंपिक के माध्यम से प्रदेश में खेल प्रतिभागों की होगी तलाश 

 प्रदेश में ग्रामीण ओलंपिक के माध्यम से प्रदेश में खेल प्रतिभागों की होगी तलाश 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  06-01-2021

हिमाचल  प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व दिवस के स्वर्ण जयंती समारोह के तहत प्रदेश में ग्रामीण ओलंपिक का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन के माध्यम से प्रदेश में खेल प्रतिभागों को तलाशा जाएगा। 

खेल विभाग ने इसको लेकर विस्तृत योजना तैयार कर ली है। पंचायत स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इसी कड़ी में मंगलवार को युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने सचिवालय में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की।

मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि ग्रामीण ओलंपिक के लिए हर पंचायत और स्कूल के स्तर पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। प्रदेश के गांव से निकलने वाले बेहतर खिलाड़ियों को जिला ओलंपिक में भाग लेने का अवसर मिलेगा। 

प्रदेश स्तर तक खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर भी मिलेगा। पठानिया में कहा कि हिमाचल के पूर्ण राज्यत्व दिवस के स्वर्ण जयंती समारोह के उपलक्ष्य में ग्रामीण ओलंपिक का आयोजन वर्ष भर होगा।

इसके लिए विभाग शीघ्र ही एक कैलेंडर जारी करेगा। पंचायत स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक होने वाले टूर्नामेंट आयोजित किए जाएंगे। ग्रामीण ओलंपिक में वह सभी खेल शामिल किए जाएंगे जो ओलंपिक खेलों में शामिल होते हैं।

ग्रामीण ओलंपिक में प्रमुख रुप से कबड्डी, वॉलीबाल, फुटबाल, खो-खो सहित अन्य खेलों को शामिल किया जाएगा। पठानिया ने कहा कि इन खेलों के अलावा प्रमुख स्थानों पर रिवर रॉफ्टिंग का आयोजन भी शामिल होगा, जिसे मनाली में प्रमुख रुप से आयोजित किया जाएगा।

इसके साथ ही पौंग डेम सहित अन्य स्थानों में वाटर स्पोर्टस की गतिविधि भी आयोजित की जाएंगी। मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि ग्रामीण ओलंपिक आयोजित करने का मकसद प्रदेश के गांव-गांव में छिपी बेहतर खेल प्रतिभा को उभारना है। 

ग्रामीण ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन करने वाली खेल प्रतिभाओं को विभाग की ओर से बेहतर प्रशिक्षण का प्रावधान किया जाएगा जिससे वह राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेकर प्रदेश का नाम रोशन करें और खेल के क्षेत्र में अपना कैरिय बनाएं।