महिला के घर में दबिश देकर अवैध शराब की बोतलें की बरामद
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 15-05-2021
प्रदेश में नशे की तस्करी के मामले बढ़ते ही जा रहे है। वहीं पांवटा साहिब उपमंडल में पुलिस ने गश्त के दौरान एक महिला के घर में दबिश देकर देसी शराब की बोतलें बरामद की है।
आरोपी महिला की पहचान गीता कोहली पत्नी रघुवीर कोहली निवासी गांव भंगानी पौंटा साहिब के रूप में हुई है। पुलिस ने महिला के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक महिला घर में अवैध शराब बेचने का धंधा करती है। जिसके चलते पुलिस टीम ने महिला के मकान पर दबिश दी, तो महिला उस समय शराब की पेटी लेकर अंदर की ओर जा रही थी।
जब पुलिस ने पेटियों की तलाशी ली तो उसमें से 24 बोतल देशी शराब की बरामद हुई। पुलिस ने उक्त महिला के विरुद्ध पुलिस थाना पुरूवाला में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।