अस्पताल आने वाले हर मरीज की होगी ऑक्सीजन के स्तर की जांच
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 03-10-2020
अस्पताल में आने वाले हर मरीज का अब ऑक्सीजन का स्तर जांचा जाएगा। अगर किसी व्यक्ति का ऑक्सीजन लेवल 90 फीसदी से कम पाया जाता है तो उसे अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी जाएगी। साथ ही इनका कोरोना रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जाएगा।
कोरोना मरीज का ऑक्सीजन का स्तर इससे कम होने की स्थिति में मेडिकल कॉलेज रेफर किया जाएगा। हिमाचल में कोरोना का डेथ रेट कम हो, इसके चलते यह फैसला लिया है। अभी कोरोना मरीजों का ऑक्सीजन का स्तर 40 से 50 फीसदी होने की स्थिति में ही उसे रेफर किया जाता है।
ऐसे में व्यक्ति मेडिकल पहुंचने पर ही मृत्यु हो जाती है। हिमाचल में 40 फीसदी कोरोना लोगों की मृत्यु किसी दूसरी बीमारी के कारण हुई है, जबकि 30 फीसदी लोगों की मृत्यु का कारण लोगों के सही समय पर अस्पताल न पहुंचाया जाना है।
स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि कोरोना मरीज का ऑक्सीजन लेवल 90 से काम होने के तुरंत बाद अस्पताल प्रशासन को रेफर करने के निर्देश दिए हैं।