शिमला-कुल्लू से हवाई यात्रा के लिए अभी करना होगा और इंतजार

शिमला-कुल्लू से हवाई यात्रा के लिए अभी करना होगा और इंतजार

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   12-06-2020

राजधानी शिमला और कुल्लू से हवाई यात्रा के लिए अभी और इंतजार करना होगा। केंद्र सरकार से हवाई उड़ानें शुरू करने को मंजूरी नहीं मिली है। हेली टैक्सी को लेकर पवनहंस ने भी अभी कोई फैसला नहीं लिया है। 

वर्तमान में सिर्फ गगल हवाई अड्डे से ही उड़ानें शुरू हुई हैं। राज्य पर्यटन विभाग के निदेशक यूनुस ने बताया कि केंद्र सरकार से मंजूरी आने का इंतजार है। मंजूरी मिलते ही शिमला के जुब्बड़ हट्टी और कुल्लू के भुंतर हवाई अड्डे से उड़ानें शुरू कर दी जाएंगी।

लॉकडाउन शुरू होते ही प्रदेश में हवाई उड़ानें ठप हैं। केंद्र सरकार ने देश के कई राज्यों को जून से हवाई उड़ानें शुरू करने को मंजूरी दे दी है लेकिन, शिमला और कुल्लू के लिए केंद्र सरकार ने अभी मंजूरी नहीं दी है। 

ऐसे में हवाई यात्रा कर शिमला और कुल्लू आने और यहां से जाने वालों का इंतजार और बढ़ गया है। संभावित है कि 15 जून के बाद केंद्र सरकार शिमला-कुल्लू से हवाई उड़ानें शुरू करने को मंजूरी दे।