यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 26-10-2021
सिविल अस्पताल नगवाईं में आपातकालीन ड्यूटी पर तैनात महिला चिकित्सक से बदसूलकी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने चिकित्सक को कमरे में बंद कर दिया और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को भी बाहर ही रोक दिया।
पुलिस ने इस मामले में सुरेंद्र कुमार निवासी नगवाईं सहित दो लोगों को हिरासत में लिया है। एक आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक बताया जा रहा है। पुलिस को दी अपनी शिकायत में डा. शैलजा ने कहा कि जब वह रात के समय आपात ड्यूटी पर नगवाईं अस्पताल में मौजूद थीं, तो सुरेंद्र कुमार दो लोगों के साथ अंदर आया।
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रोके जाने के बावजूद वह नहीं रुका और ड्यूटी रूम के अंदर आकर वहां लगे बेड पर बैठ गया। वहीं उसके साथ आए दो लोग दरवाजे पर खड़े हो गए और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को भी अंदर नहीं आने दिया।
चिकित्सक के पूछने पर उसने बताया कि वह उससे बात करना चाहता है, लेकिन जब चिकित्सक ने सुबह आने को कहा तो उसने मना किया और अपने साथ आए लोगों से महिला चिकित्सक का वीडियो बनाने और फोटो लेने के लिए कहा।
इस पर जब चिकित्सक ने पुलिस को फोन किया तो तीनों वहां से भाग गए। वहीं पुलिस ने शिकायत आने के बाद तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।