आज सातवीं बार देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, पहले के संबोधनों में क्या कहा जानिए... 

आज सातवीं बार देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, पहले के संबोधनों में क्या कहा जानिए... 

यंगवार्ता न्यूज़ - नई दिल्ली  20-10-2020

कोरोना वायरस महमारी से प्रभावित देशों की सूची में भारत दूसरे स्थान पर है। अक्तूबर महीने की शुरुआत के साथ ही त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम छह बजे देश को सातवीं बार संबोधित करने वाले हैं।

पीएम मोदी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'आज शाम 6 बजे राष्ट्र के नाम संदेश दूंगा। आप जरूर जुड़ें।' माना जा रहा है कि पीएम मोदी अपने इस संबोधन में देश को कोरोना संकट और त्योहारों के सीजन में संक्रमण से बचने को लेकर सलाह दे सकते हैं।

वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि दिवाली को देखते हुए किसी योजना का भी एलान हो सकता है। कोरोना काल के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने देश को अब तक छह बार संबोधित किया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि पीएम मोदी ने अपने हर भाषण में क्या कहा है।

 19 मार्च 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रात आठ बजे कोरोना वायरस को लेकर देशवासियों को संबोधित किया। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए रविवार, 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का एलान किया। साथ ही उन्होंने कहा कि 22 मार्च को शाम पांच बजे, पांच मिनट तक तक उन सभी लोगों का ताली बजाकर धन्यवाद करें, जो खतरा उठाकर आवश्यक कामों में लगे हैं।

 24 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कोरोना वायरस से लड़ने के लिए देशवासियों से कुछ समय की मांग की। रात आठ बजे के अपने संबोधन में पीएम ने पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन करने की घोषणा की।

 कोरोना काल के दौरान प्रधानमंत्री ने तीन अप्रैल को तीसरी बार देशवासियों को संबोधित किया। पीएम मोदी ने देश के नाम अपने संबोधन में लोगों से दीया जलाने की अपील की। उन्होंने देशवासियों से पांच अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट के लिए घर की लाइट बुझाकर छत पर या बालकनी में दीये जलाने की अपील की।

पीएम ने कहा, 'हम प्रकाश की ताकत से कोरोना के अंधकार को मिलकर मात देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल को राष्ट्र को चौथी बार संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम ने लॉकडाउन 2.0 का एलान किया और लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर तीन मई कर दी। केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों की ओर से मिले सुझावों के आधार पर लॉकडाउन को बढ़ाया था। 

प्रधानमंत्री मोदी ने 12 मई को पाचवीं बार राष्ट्र को संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम ने 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का एलान किया था। इसके तहत देश के छोटे व्यापारियों, श्रमिक मजदूरों, गरीबों को आर्थिक मदद, लोन की मदद देने की घोषणा की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 जून को छठी बार देश को संबोधित किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने लगभग 16 मिनट के संबोधन में कोरोना को केंद्र में रखा और लोगों से लापरवाही न करने की अपील की। इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के विस्तार की घोषणा की। उन्होंने नवंबर तक इस योजना का विस्तार किया। 

जनता कर्फ्यू के दिन पीएम देश को संबोधित करते हुए 29 मिनट बोले थे। 24 मार्च को पीएम मोदी 29 मिनट तक बोले। तीन अप्रैल दीप जलाने की अपील की और उस दिन सिर्फ 12 मिनट ही देश को संबोधित किया। 14 अप्रैल के दिन 25 मिनट, 12 मई को आर्थिक पैकेज की घोषणा करते हुए 33 मिनट और 30 जून को 16 मिनट तक पीएम अपने संबोधन के दौरान बोले।