आठ किलो चरस सहित पांच युवक गिरफ्तार , जांच में जुटी पुलिस

आठ किलो चरस सहित पांच युवक गिरफ्तार , जांच में जुटी पुलिस

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू  08-11-2020

नशे का अवैध कारोबार करने वालों पर कुल्लू पुलिस पूरी तरह से सख्त हो गई है। लगातार छापेमारी व नाकाबंदी करके नशा तस्करों पर कार्रवाई की जा रही है। जिससे नशा माफिया से जुड़े लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। बंजार में 90 किलो अफिम डोडा बरामद करने के बाद मणिकर्ण व भुंतर में नशा तस्करों पर बड़ा कार्रवाई की गई।

जानकारी के अनुसार रविवार सुबह भुंतर पुलिस ने मणिकर्ण सड़क मार्ग पर छरोड़नाला के पास नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान दो युवक वहां से पैदल गुजर रहे थे। लेकिन वह पुलिस को देखकर घबरा गए। जिस पर पुलिस ने शक के आधार पर दोनों की तलाशी ली। तो दोनों से चार किलो 352 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

 एसपी गौरव सिंह ने बताया कि दोनों की पहचान 32 वर्षीय गिरिधर उर्फ प्रेम निवासी धारा गड़सा व 33 वर्षीय नीर्थ राम निवासी पालगी गड़सा तह. भुंतर कुल्लू के तौर पर हुई है। उन्होंने कहाँ कि दोनों युवकों को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन करनी आरंभ कर दी है। उधर मणिकर्ण में शनिवार को पुलिस ने तीन किलो 850 ग्राम चरस के साथ मंडी जिला के थाची इलाके के तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार मणिकर्ण पुलिस ने भुंतर की ओर आ रही एक बस की चेकिंग के दौरान बस में सवार एक युवक के बैग की तलाशी लेने पर 3 किलो 850 ग्राम चरस बरामद की। जिसकी पहचान प्यारे सिंह निवासी पाटीधार थाची मंडी के तौर पर हुई है।

इस मामले में एसपी गौरव सिंह ने बताया कि प्यारे सिंह को चेतराम निवासी बनवारी थाची व गीतानंद निवासी दिंगली थाची जिला मंडी ने प्यारे लाल को पांच हजार का लालच दे कर चरस भुंतर तक पहुंचाने के लिये उसे कैरियर के तौर पर इस्तेमाल किया। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। बताया कि दोनों ही मामलों में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।