अब पेंटिंग बताएगी कैसे पहनना है मास्क और कैसे रखें सोशल डिस्टेंसिंग

अब पेंटिंग बताएगी कैसे पहनना है मास्क और कैसे रखें सोशल डिस्टेंसिंग

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 11-08-2020

फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स को प्रोत्साहन देने और आम लोगों को जागरूक करने के मकसद से भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें पेंटिंग के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा।

भाषा में संस्कृत विभाग हिमाचल प्रदेश के दिशा निर्देशानुसार जिला सिरमौर में फ्रंटलाइन कोरोनावायरस को प्रोत्साहन देने के मकसद से और आम लोगों को इस कोरोना काल के दौरान बरते जाने वाले एहतियात के बारे में पेंटिंग के माध्यम से जागरूक किया जाएगा।

इस कार्य के लिए जिला भाषा एवं संस्कृति विभाग ने पहले चरण में जिला मुख्यालय नाहन में कुछ स्थान चयनित किए हैं जहां वॉल पेंटिंग का कार्य शुरू कर दिया है। इन पेंटिंग के जरिए लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के बारे में भी प्रेरित किया जाएगा।

भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष जागरूकता अभियान के माध्यम से पहले जिला मुख्यालय में उसके बाद जिला के सभी मंडल मुख्यालयों पर इस तरह की पेंटिंग बनाई जाएगी ताकि कोरोना फ्रंटलाइन वॉरियर्स की तस्वीरें बनाकर उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा और लोगों को इस महामारी से बचने के लिए बरते जाने वाले एहतियात के बारे में जागरूक किया जाएगा।

जिला भाषा अधिकारी अनिल हारटा ने बताया कि इस कार्य के लिए स्थानीय वॉल पेंटर्स को ही लिया गया है। उन्होंने बताया कि भाषा एवं संस्कृति विभाग इस कार्य के पीछे स्थानीय कलाकारों को रोजगार उपलब्ध कराना भी एक मकसद है।