आधा किलो चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार , जाँच में जुटी पुलिस 

आधा किलो चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार , जाँच में जुटी पुलिस 

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा  16-02-2021

डियूर संपर्क मार्ग पर हलूरी चौक के समीप पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान कार में सवार दो युवकों से 646 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया है।

आरोपियों को पुलिस रिमांड हेतु अदालत में पेश किया जा रहा है। पुलिस ने चरस तस्करी में प्रयुक्त कार को भी जब्त कर लिया है। किहार पुलिस थाना की टीम ने गत रात्रि हलूरी चौक के पास नाका लगा रखा था। इसी दौरान कंधवारा की ओर से आ रही एक कार को निरीक्षण के लिए रोका गया। पुलिस टीम को देखकर कार में सवार दो युवक घबरा गए।

पुलिस को दोनोंा की गतिविधियां संदिग्ध दिखने पर पूछताछ के दौरान युवकों ने अपनी पहचान जोगिंद्र सिंह वासी गांव डांड और मोहम्मद अली वासी गांव जंगलोग के तौर पर बताई। पुलिस ने संदेह के आधार पर तलाशी लेने दौरान दोनों के कब्जे से 646 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने चरस तस्करी को लेकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।

पुलिस आरोपियों से चरस खेप की खरीद- फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है। उधर, एसएसपी चंबा अरूल कुमार ने कार सवार दो युवकों से 646 ग्राम चरस बरामद होने की पुष्टि की है। उन्होंने दोहराया कि जिला में सक्रिय चरस माफिया की धरपकड़ के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेने की औपचारिकताएं निपटाई जा रही हैं।