यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 25-05-2021
जिले में बिना पंजीकरण के रह रहे लोगों पर अब पुलिस एफआईआर दर्ज करेगी। जिले बढ़ रही आपराधिक घटनाओं में प्रवासी लोगों की संलिप्तता पाए जाने के बाद पुलिस प्रशासन ने अब बिना पंजीकरण के रह रहे प्रवासियों पर सख्त रुख अपनाने का फैसला लिया है।
जिला में रह रहे प्रवासी लोगों के पंजीकरण के लिए पुलिस ने अब श्रम विभाग को भी पत्र भेजा है। इसमें जिले में रह रहे प्रवासी लोगों का पंजीकरण करवाने के लिए कहा गया है। गौरतलब है कि जिले में हजारों प्रवासी लोग बिना पंजीकरण के किराये के मकानों में रह रहे हैं। ऐसे में दिन प्रति दिन प्रवासी लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है।
मेहनत-मजदूरी के लिए बाहरी राज्यों से आए कुछ प्रवासी चोरी और हत्या जैसी वारदातों में शामिल पाए गए हैं। इसके अलावा प्रवासियों ने कई दो नंबर के धंधों में भी पैर पसार रखे हैं। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अजनबी लोगों की तादात लगातार बढ़ती जा रही है। रात के समय अजनबी लोग आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। कई प्रवासी गलियों और घरों में सामान बेचकर रैकी कर रहे हैं। जिले में रह रहे प्रवासी लोगों का प्रशासन के पास भी पूरा रिकॉर्ड नहीं है। कुछ माह पहले ऊना के साथ लगते लाल सिंगी गांव में भी प्रवासी लोगों ने आठ दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
उधर देहलां गांव में भी कुछ दिनों पहले प्रवासी लोगों में हुए विवाद में दो भाइयों ने डंडों से पीट-पीट कर व्यक्ति की हत्या कर दी थी। इसके अलावा हरोली में भी सोमवार को एक प्रवासी व्यक्ति ने धारदार हथियार से हमला कर युवक को मौत के घाट उतार दिया। इस तरह की वारदात के बाद शातिर प्रवासी रफूचक्कर हो जाते हैं। इससे पुलिस को आपराधिक मामलों की जांच करने में दिक्कतें पेश आ रही हैं।
एसपी अर्जित सेन ठाकुर का कहना है कि बिना पंजीकरण रहे प्रवासी लोगों पर शिकंजा जाएगा। प्रवासी लोगों के पंजीकरण को लेकर श्रम विभाग को प्रपत्र भेजा जाएगा। एसपी ने कहा कि अगर कोई प्रवासी जिला में बिना पंजीकरण रहते हुए पकड़ा गया तो पुलिस उस पर एफआईआर दर्ज करेगी।