आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ ले रहे लाखों लोग : डा. सहजल

आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ ले रहे लाखों लोग : डा. सहजल

यंगवार्ता न्यूज - शिमला 23-09-2020

प्रदेश में विभिन्न 200 अस्पतालों में लोग आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ ले रहे हैं। इसमें 62 निजी अस्पताल भी हैं, जहां पर लाभार्थी इलाज की सुविधा ले सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत पात्रता के आधार पर सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना, 2011 (प्रदेश के 278245 परिवार) और राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (प्रदेश के 483643 परिवार) के परिवारों को चयनित किया गया है।

यह योजना यूनिवर्सल हैल्थ कवरेज को बढ़ावा देने में मददगार है। आयुष्मान भारत के अंतर्गत निःशुल्क उपचार के लिए लगभग 1579 प्रक्रियाएं शामिल की गई हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. राजीव सहजल ने बताया कि भारत सरकार द्वारा आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारंभ 23 सितंबर, 2018 को किया गया था।

इस योजना के लागू होने से पहले स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत आम बीमारियों के लिए केवल 30000 रुपए तक के निःशुल्क इलाज का प्रावधान था और गंभीर बीमारी के उपचार के लिए यह राशि पर्याप्त नहीं थी। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारंभ सितंबर, 2018 को किया।

इस महत्तवकांक्षी योजना को हिमाचल प्रदेश में भी क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस योजना में अस्पताल में भर्ती होने पर पांच लाख रुपए तक के निःशुल्क इलाज की सुविधा का प्रावधान है। वर्तमान में प्रदेश में 200 अस्पताल योजना के अंतर्गत पंजीकृत हैं, जिनमें से 62 निजी अस्पताल हैं। भारत में इस योजना के अंतर्गत 23000 से अधिक सरकारी व निजी अस्पताल पंजीकृत हैं।

इस उपलक्ष्य में भारत सरकार द्वारा आरोग्य मंथन 22 सितंबर से 25 सितंबर तक आयोजित किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत भारत में 10 करोड़ परिवार पात्र हैं और प्रदेश में लगभग 5 लाख परिवार पात्र हैं। दो वर्षाें में भारत में लगभग 3.30 (42 प्रतिशत) करोड़ परिवारों (7.90 करोड़ लाभार्थी) और प्रदेश में लगभग 3.23 लाख (67 प्रतिशत) परिवारों (8.48 लाख लाभार्थी) ने गोल्डन कार्ड बनवा लिए हैं। इस योजना के अंतर्गत भारत में 1.26 करोड़ लाभार्थियों ने 15916.20 करोड़ रुपए के निःशुल्क इलाज की सुविधा का लाभ प्राप्त कर लिया है।

हिमाचल प्रदेश के 71264 लाभार्थियों ने 71.73 करोड़ रुपए के निःशुल्क इलाज की सुविधा का लाभ प्राप्त किया है। स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी बताया कि आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड जारी करना निरंतर प्रक्रिया है और पात्र परिवार नजदीकी लोक मित्र केंद्र में आधार कार्ड और राशन कार्ड ले जाकर गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं। लाभार्थी अपनी पात्रता जानने के लिए टोल फ्री नंबर 14555 पर संपर्क कर सकते हैं।