आर्थिक गतिविधियों को तेज करने के लिए प्रदेश सरकार प्रयत्नशील : सुरेश भारद्वाज

आर्थिक गतिविधियों को तेज करने के लिए प्रदेश सरकार प्रयत्नशील : सुरेश भारद्वाज

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 14-06-2020

शिक्षा, विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज कुसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र की वर्चुअल रैली को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केन्द्र सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में ऐतिहासिक निर्णय लिए गए, जिसमें धारा 370 हटाने, 35 ए की समाप्ति, सम्मान नागरिकता कानून में संशोधन तथा जम्मू कश्मीर व लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश का गठन करना आदि शामिल है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में कोरोना वायरस पर नियंत्रण कर आम जन समुदाय तक नहीं फैलने दिया गया है। आर्थिक गतिविधियों को तेज करने के लिए प्रदेश सरकार प्रयत्नशील हैं।

उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन के दौरान सेवा परमोधर्मा के मार्ग को अपनाते हुए न केवल पार्टी कार्यकर्ताओं बल्कि स्वैच्छिक संस्थाओं द्वारा भी सहायता प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है इसके बावत हमें सघन रहने की जरूरत है।

बाहर निकलते हुए निरंतर मास्क का प्रयोग करना अथवा मुंह को ढक कर रखना, साबुन से निरंतर हाथ धोने और बाजार में दो मीटर की दूरी बनाएं रखने इन कार्योंं को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाना कोरोना संक्रमण काल के लिए अनिवार्य है।

रैली को शिमला संसदीय क्षेत्र की प्रभारी एवं महिला आयोग की अध्यक्षा डेजी ठाकुर, शिमला संसदीय क्षेत्र के विस्तारक प्रिय व्रत शर्मा ने भी संबोधित किया। रैली का संचालन कुसुम्पटी मण्डल के अध्यक्ष जितेन्द्र भोटका ने किया तथा मण्डल द्वारा किए गए कार्यों का विवरण भी दिया।

कुसुम्पटी क्षेत्र से प्रत्याशी रही विजय ज्योति सेन ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सक्षम गुड़िया बोर्ड की उपाध्यक्ष रूपा शर्मा, जिला अध्यक्ष एवं कैलाश फैडरेशन के अध्यक्ष रवि मेहता, भाजपा जिला महामंत्री एवं न्यू शिमला वार्ड की पार्षद आशा शर्मा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य विजय परमार, हेमराज, विशेष कार्यकारी अधिकारी मामराज पुंडिर, कुसुम्पटी मण्डल के पदाधिकारी, सदस्य एवं जिला और प्रदेश के आमजन ने रैली में भाग लिया।