आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग को 10 फीसदी आरक्षण देगा तकनीकी विवि 

आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग को 10 फीसदी आरक्षण देगा तकनीकी विवि 

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर   14-08-2020

तकनीकी  विश्वविद्यालय हमीरपुर के बोर्ड ऑफ गवर्नर (बीओजी) की बैठक में आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग के लिए 10 फीसदी आरक्षण को शामिल करने के साथ 200 प्वाइंट रोस्टर को स्वीकृति प्रदान की गई। 

शुक्रवार को कुलपति प्रो. एसपी बंसल की अध्यक्षता में हुई बैठक में जनजातीय क्षेत्र में विवि का ऑफ कैंपस खोलने को भी मंजूरी दी गई। इसके अलावा ट्यूशन फीस में 10 फीसदी कटौती की सिफारिश को मंजूरी प्रदान की गई। 

अन्य शुल्क भी खत्म किए गए हैं। कुलपति डॉ. बंसल ने बताया कि इस कोरोना संकट के समय में भी तकनीकी विश्वविद्यालय ने डाटा सेंटर, ईआरपी और ई-लाइब्रेरी की स्थापना के अलावा विवि में 100 फीसदी सिलेबस को ई-एलएमएस से पूरा किया। 

बैठक में सहायक समन्वयक और सहायक लोक संपर्क अधिकारी के पदों और अस्थायी स्थानांतरण आधार पर अतिरिक्त परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति को भी स्वीकृति प्रदान की गई। 

बैठक में 200 प्वाइंट रोस्टर को भी स्वीकृति प्रदान की गई। यह भी निर्णय लिया गया कि जब तक सरकार की ओर से आधिकारिक रोस्टर प्राप्त नहीं हो जाता, तब तक इसी रोस्टर से प्रवेश प्रक्रिया पूरी होगी। 

प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र में तकनीकी विश्वविद्यालय के अन्य परिसर ऑफ कैंपस खोलने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई। स्नातक स्तर की परीक्षा को हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में शुरू किया गया। 

हिंदी को ऑप्शनल विषय के रूप में शुरू किया गया। योग को सांध्यकालीन विषय के रूप में शुरू करने का निर्णय लिया गया है।

एमसीए को 3 साल के स्थान पर 2 साल का किया गया। विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग छात्रावासों निर्माण को मंजूरी दी।