इंडिया जूनियर कबड्डी लीग के लिए हमीरपुर के दस खिलाडि़यों का चयन
यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 03-01-2021
इंडिया जूनियर कबड्डी लीग के लिए हमीरपुर के दस खिलाडि़यों का चयन किया गया है। हरियाणा के पानीपत में खेली जाने वाली लीग के लिए खिलाड़ी रवाना हो गए हैं। जीतने वाली टीम को एक लाख रुपए का कैश प्राइज इनाम के तौर पर दिया जाएगा।
बता दें कि इंडिया जूनियर कबड्डी लीग के लिए हमीरपुर जिला में अक्तूबर में कबड्डी खिलाडि़यों के ट्रायल लिए गए थे। इसमें 45 किलो, 55 किलो और 65 किलो कैटेगिरी के ट्रायल में जिला के करीब 35 कबड्डी खिलाडि़यों ने भाग लिया था। इनमें से दस खिलाड़ी लीग के लिए सिलेक्ट हुए हैं।
सिलेक्ट खिलाडि़यों में अतुल, गोविंद, हरिश, कमल, अक्षय, रामू, संदीप, निशू, रिपन व चंदन का चयन हुआ है। ये सभी खिलाड़ी हरियाणा के पानीपत में खेली जा रही प्राइवेट लीग के लिए रवाना हो गए हैं। इसमें ऑल इंडिया के कबड्डी खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। जीतने वाली टीम को तीन लाख कैश प्राइज दिया जाएगा।
टूर्नामेंट में सभी लीग मैच होंगे व किसी भी खिलाड़ी से सिक्योरिटी फीस नहीं ली जाएगी। सभी मैच लाइव दिखाए जाएंगे। हर मैच में बेस्ट रेडर और डिफेंडर को सम्मानित किया जाएगा।