ईडी ने हिरासत में लिए शिव सेना नेता संजय राउत , मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हो रही थी पूछताछ

 मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय रविवार सुबह शिवसेना नेता संजय राउत के घर पहुंची और घर की तलाशी शुरू की

ईडी ने हिरासत में लिए शिव सेना नेता संजय राउत , मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हो रही थी पूछताछ

न्यूज़ एजेंसी - मुंबई  31-07-2022
 
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय रविवार सुबह शिवसेना नेता संजय राउत के घर पहुंची और घर की तलाशी शुरू की। इससे पहले ईडी ने इस मामले में संजय राउत को जांच के लिए पेश होने के लिए दो बास समन जारी किया था।
 
 
लेकिन संजय राउत दोनों बार ये कहकर पेश नहीं हुए कि वह संसद के मॉनसून सत्र में व्यस्त हैं। शिवसेना नेता संजय राउत को ईडी ने लंबी पूछताछ के बाद हिरासत में ले लिया है। पात्रा चॉल घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रविवार सुबह से ही ईडी उनके घर पर छापेमारी कर रही थी। 
 
 
करीब 8 घंटे की लंबी छानबीन और पूछताछ के बाद ईडी ने शिवसेना नेता को हिरासत में ले लिया है। बता दें कि पात्रा चॉल लैंड स्कैम मामले में ईडी ने संजय राउत को दो बार समन भेजा था। 
 
 
लेकिन उन्होंने संसद के मॉनसून सत्र का हवाला देते हुए पूछताछ के लिए पेश होने से इंकार कर दिया था। साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि अगर हिम्मत है तो एजेंसी उन्हें गिरफ्तार कर ले।