ऊना में दो मार्च से शुरू होगी वाटर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप, डिप्टी सीएम करेंगे प्रतियोगिता का शुभारंभ
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के अंदरौली में 22वीं ऑल इंडिया पुलिस वाटर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के लिए बाहरी राज्यों से टीमों का आना शुरू हो गया है। इनमें पुलिस, एसएसबी, आईटीबीपी और बीएसएफ की टीमें शामिल हैं। अन्य राज्यों से भी टीमें अदरौली पहुंच जाएंगी
यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 01-03-2023
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के अंदरौली में 22वीं ऑल इंडिया पुलिस वाटर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के लिए बाहरी राज्यों से टीमों का आना शुरू हो गया है। इनमें पुलिस, एसएसबी, आईटीबीपी और बीएसएफ की टीमें शामिल हैं। अन्य राज्यों से भी टीमें अदरौली पहुंच जाएंगी। इवेंट के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दो मार्च को सुबह 11 बजे इस चैंपियनशिप का हिमाचल के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री शुभारंभ करेंगे। 6 मार्च को समापन समारोह में पब्लिक वर्क्स, यूथ सर्विसेज एंड स्पोर्ट्स मिनिस्टर विक्रमादित्य सिंह बतौर चीफ गेस्ट शिरकत करेंगे।
इस इवेंट में डीजीपी संजय कुंडू सहित पुलिस के आला अधिकारी उपस्थित रहेंगे। चैंपियनशिप में देशभर से 19 टीमों के 423 खिलाड़ी भाग लेंगे। इनमें एसएसबी, आईटीबीपी, बीएसएफ और मेजबान हिमाचल के साथ पंजाब उत्तराखंड, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और अंडमान निकोबार की पुलिस के खिलाड़ी शामिल हैं।
5 दिन तक चलने वाले इस इवेंट में क्याकिंग, कनोइंग व स्कर्लिंग इत्यादि के मुकाबलों में खिलाड़ी दमखम दिखाएंगे। इसके लिए गोविंद सागर झील में 9 लाइन का ट्रैक डाला गया है। साथ ही फिनिशिंग पॉइंट भी बनाया गया है। हिमाचल पुलिस नेशनल लेवल के इस इवेंट की होस्ट है। इस संबंध में पिछले सप्ताह ऊना में समिति के अध्यक्ष एवं आईजी जहूर एच जैदी पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर चुके हैं।
इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों को ऑल इंडिया पुलिस वाटर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के सफल आयोजन को लेकर उचित निर्देश दिए थे। टूरिस्ट स्पॉट अंदरौली के लिए रोड कनेक्टिविटी बेहतर है। चंडीगढ़, मोहाली और रोपड़ की तरफ से आने वाले टूरिस्ट नंगल से भाखड़ा डैम के रास्ते अंदरौली पहुंच सकते हैं।
ऊना से एनएच-503ए से पीरनिगाह, बीहडू होते हुए अंदरौली पहुंचा जा सकता है। इसके लिए नजदीकी रेलवे स्टेशन ऊना है। वहीं अंब, गगरेट की तरफ से आने वाले बडूही से वाया जोल, खुरवाई, जोगीपंगा होते हुए अंदरौली पहुंच सकते हैं।हमीरपुर, भोटा, बड़सर की तरफ से आने वाले बंगाणा से थानाकलां होते हुए अंदरौली आ सकते हैं। हर जगह से अंदरौली के लिए टैक्सी सर्विस उपलब्ध है।