मंडियों में पहुंची पहाड़ी मटर की खेप , किसानों ने ली रहत की सांस

मंडियों में पहुंची पहाड़ी मटर की खेप , किसानों ने ली रहत की सांस

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 15-04-2020

ऊपरी शिमला और सिरमौर के गिरिपार इलाकों से मटर की खेप मंडियों में पहुंचना शुरू हो गई है। ठियोग और करसोग क्षेत्रों से अधिक मात्रा में मटर मंडियों में पहुंच रहा है। अप्रैल माह के पहले हफ्ते के मुकाबले सभी मंडियों में मटर की आमद में बढ़ोतरी हुई है।

एक अप्रैल सेब तक ढली सब्जी मंडी से ही करीब 130 टन मटर दिल्ली की आजादपुर मंडी में भेजा जा चुका है। छोटी मंडियों में भी मटर की आमद बढ़ने लगी है। शिमला से रोजाना दस से पंद्रह ट्रक दिल्ली भेेेजे जा रहे हैं।

सरकार की ओर से किसानों को अपने उत्पादों को छोटे-बड़े सभी प्रकार के वाहनों से मंडियों तक लेे जाने के लिए खुली छूट दी गई है देशभर में लॉकडाउन से बाहरी राज्यो में सब्जियों की कम डिमांड है। इस कारण किसानों को उम्मीद के मुताबिक मटर के दाम नहीं मिल पा रहे हैं। ढली मंडी में मटर 20 से 25 रुपये किलो बिक रहा है।

नहोल पंचायत के किसान दिलीप वर्मा, अशोक, आशीष, बलिराम, हीर सिंह, रमेश, वीर सिंह, सहीराम, केवल राम ने बताया कि इस साल मटर की पैदावार और सीजन के मुकाबले अधिक है लेकिन दाम नहीं मिल रहे हैं। अभी तक ढली में 20 से 30 रुपये प्रति किलो से अधिक दर से मटर नहीं बिक सका है। बीते वर्षों में मटर 50 से 80 रुपये किलो तक बिका था।

ढली सब्जी मंडी में कोविड 19 को देखते हुए सामाजिक दूरी के नियम को सख्ती से लागू किया जा रहा है । ढली मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान हरीश ठाकुर ने बताया कि किसानों से मंडी में भीड़ जमा न करने की अपील की गई है।