यंगवार्ता न्यूज़ - संगड़ाह 17-08-2022
हिमाचल सरकार के बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी द्वारा बुधवार को संगड़ाह में आयोजित तीन दिवसीय हरियाली मेले का समापन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं तथा उपलब्धियों की जानकारी भी लोगों को दी।
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल में हिमाचल के विभिन्न हिस्सों की तरह सिरमौर व संगड़ाह क्षेत्र में भी अभूतपूर्व विकास कार्य हुआ है और यहां विद्युत बोर्ड के मंडलीय कार्यालय व उपमंडल कार्यालय खोले जाने संबंधी सभी औपचारिकताएं पूरी की जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि अंतिम व्यक्ति अथवा कमजोर तबके का विकास भाजपा के नेतृत्व वाली प्रदेश व केन्द्र सरकार की प्राथमिकता है। समापन समारोह में छात्रों व लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम व खेल-कूद प्रतियोगिताएं मुख्य आकर्षण रहे। मेले के समापन्न से पूर्व चौधरी ने 30 लाख की लागत से बने मुख्यमंत्री भवन व भाजपा मंडल कार्यालय का भी उद्घाटन किया तथा पारम्परिक वाद्ययंत्रों की ताल पर संगड़ाह पंहुचने पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
समारोह में कांग्रेस विधायक के मौजूदगी बनी चर्चा
हरियाली मेला के समापन समारोह में स्थानीय कांग्रेस विधायक विनय कुमार की मौजूदगी व उन्हे लाल टोपी से सम्मानित किए जाने को लेकर भी मेलार्थी अथवा लोग चर्चा करते सुने गए। बुधवार को हिमाचल के कांग्रेस के दो विधायकों के भाजपा में शामिल होने के बाद यह चर्चा हुई की क्या विनय कुमार भी भाजपा में जायेंगे।
भले ही विनय कुमार एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से पहले ही कांग्रेस के सच्चे सिपाही होने की बात कह चुके थे और उनके पिता का 6 बार रेणुका जी का कांग्रेस विधायक रहने की बात भी उन्होंने इसमें कही। मेला कमेटी पदाधिकारियों के अनुसार उन्हें बतौर विशिष्ट अतिथि बुलाया गया था।
समारोह में भाजपा के जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता, जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कन्याल , बलबीर , मेलाराम शर्मा , भाजपा नेता सुनील शर्मा, बलबीर चौहान, रूप सिंह , प्रताप तोमर व रामेश्वर शर्मा आदि के अलावा एसडीएम संगड़ाह डॉ. विक्रम नेगी सहित उपमंडल स्तर के लगभग सभी अधिकारियों के साथ कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। बिजट देवता की स्मृति में करीब 2 शताब्दी से आयोजित होने वाले इस मेले के समापन में पहली बार किसी मंत्री के पहुंचने से क्षेत्रवासी काफी उत्साहित नजर आए।