यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 15-04-2022
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल दिवस पर चंबा में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी घोषणाएं की हैं। सीएम ने घोषणा करते हुए कहा कि हिमाचल में महिलाओं से बस किराया 50 प्रतिशत लिया जाएगा। प्रदेश में 125 यूनिट तक निशुल्क घरेलू बिजली की सुविधा दी जाएगी। इससे पहले 60 यूनिट तक निशुल्क घरेलू बिजली की सुविधा दी जा रही थी। ग्रामीण क्षेत्रों में पानी का बिल माफ होगा। सीएम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में पानी के बिलों से जलशक्ति विभाग को 30 करोड़ की आय होती है।
राष्ट्रीय जलविद्युत निगम पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर जिला चंबा में 250 किलोवाट के फोटोवाल्टिक सोलर प्लांट के माध्यम से हाइड्रोजन इंधन उत्पादन संयंत्र स्थापित करेगा। प्रोजेक्ट को दो साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसे करीब 20 करोड़ की लागत से स्थापित किया जाएगा। इसके साथ ही हाइड्रोजन इंधन पर आधारित 33 सीटर बस भी उपलब्ध करवाएगा। बस का परिचालन हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम द्वारा जिला के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों में किया जाएगा। चंबा में पायलट प्रोजेक्ट के सफल होने पर पूरे प्रदेश में ये बसें चलाई जाएंगी।
एक बार ईंधन भरवाने पर बस करीब 200 किलोमीटर का सफर तय करेगी। इस संदर्भ में आइओसीएल फरीदाबाद में स्थापित संयंत्र का विभिन्न विभागीय और एनएचपीसी के अधिकारी दौरा करेंगे। सोलर प्लांट से हाइड्रोजन उत्पादित करने के पश्चात बची हुई विद्युत को स्थानीय ग्रिड में भेजा जाएगा। शुक्रवार को जिला मुख्यालय चंबा में आयोजित राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पायलट प्रोजेक्ट के लिए एनएचपीसी के साथ एमओयू साइन किया। इस दौरान राष्ट्रीय जल विद्युत निगम के परियोजना प्रबंधक एसके संधू ने परियोजना से संबंधित तकनीकी पहलुओं की जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यह एक बेहतर प्रोजेक्ट साबित होगा, जिससे पर्यटकों को एक पर्यटन स्थल से दूसरे पर्यटन स्थल तक पहुंचने के लिए सुविधा होगी। इससे जिला में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। पर्यटन को बढ़ावा मिलने से यहां रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार की तलाश में अन्य राज्यों में भटकने की जरूरत नहीं रहेगी।
जयराम ठाकुर ने चंबा के चौगान में घोषणा की है कि प्रदेश की महिलाओं को एचआरटीसी बसों में केवल आधा किराया देना पड़ेगा, साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों से पानी का बिल नहीं लिया जाएगा।