करियर अकादमी के सात छात्रों ने उत्तीर्ण की नेट की परीक्षा

करियर अकादमी के सात छात्रों ने उत्तीर्ण की नेट की परीक्षा
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  18-10-2020
 
सिरमौर जिला के नाहन में  करियर अकैडमी के 7 छात्रों ने एक साथ इस वर्ष भी नीट  की परीक्षा में बाजी मार कर न केवल करियर अकादमी बल्कि नाहन शहर व जिला का नाम रोशन किया है। करियर अकैडमी के 7 छात्रों ने नीट की परीक्षा को उत्तीर्ण किया है।
 
इस परीक्षा में करियर अकैडमी के मेडिकल के छात्र चरणप्रीत ने 720 में से 538 अंक लेकर अकैडमी का नाम रोशन किया है। युगम ने 532 अंक, प्रियांशी ने 514, रिद्धिमा ने 502, शादाब ने 498, अमीषा ने 492 तथा आयुष अग्गरवाल ने 469 प्राप्त कर अकैडमी का नाम रोशन किया है।
 
इन सभी छात्रों को सम्भवतः कॉउंसलिंग के बाद एमबीबीएस के लिए कॉलेज मिल पाएंगे। अकादमी के समन्वयक मनोज राठी ने बताया कि अकादमी का ड्रॉपर बेच 16 अक्टूबर से शुरू कर, क्लास रूम स्टडी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि क्लास रूम स्टडी मे कोविड – 19 से सम्बंधित सभी प्रकार के अनुदेशों का पालन किया जा रहा है।
 
इस अवसर पर अकैडमी के चेयरमैन एसएस राठी , समन्वयक मनोज राठी तथा ललित राठी व विद्यालय की प्रधानाचार्य विजय चौहान ने सभी छात्रों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी तथा सभी छात्रों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। सभी छात्रों को भविष्य में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है।