एनएसएस ने बागबानों को किया जागरूक, बगीचे में जा कर दी सोशल डिस्टेंसिंग की जानकारी

एनएसएस ने बागबानों को किया जागरूक, बगीचे में जा कर दी सोशल डिस्टेंसिंग की जानकारी


यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई 17 April 2020

कोरोना वैश्विक महामारी के चलते जिला सिरमौर उपमंडल शिलाई के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाँ की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा विकास खंड शिलाई की विभिन्न पंचायतों में जाकर सोशल डिस्टेंस के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

जिला सिरमोर राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाँ के कार्यक्रम अधिकारी राम भज शर्मा ने बताया कि प्रत्येक दिन पंचायतों में जाकर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाँ के स्वयं सेवीयों को साथ सोशल डिस्टेंस के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा हैं।

साथ में इस वैश्विक महामारी से छुटकारा पाने के लिए लोगों को बार बार हाथ धोने के लिए तथा हर समय मास्क पहनने के लिए आग्रह किया जा रहा है।

आज सुबह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाँ के गोद लिए हुए गांव भीव के नजदीक विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक धर्मपाल शर्मा, स्वयंसेवक किरनेश एवं तपेंद्र को साथ लेकर तुलसीराम शर्मा के बगीचे में गए।

उनका कहना था हम सभी जमीदार हैं और खेतों में तथा बगीचों में काम करना पड़ेगा परंतु सरकार के आदेशों की हम सभी अनुपालना कर रहे हैं सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखकर खेत में काम कर रहे हैं।

तत्पश्चात विकासखंड शिलाई की ग्राम पंचायत शंखोली के गांव खड़कहां में गैस एजेंसी शिलाई द्वारा गैस सिलेंडर का वितरण सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखकर करवाया गया।