एलआईसी अपने एजेंटों को एडवांस देगा 50 हजार, दो किस्तों में मिलेगी राशि
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 05 April 20202
भारतीय जीवन बीमा निगम कोरोना के कारण पैदा हुई संकट की घड़ी में अभिकर्ताओं के साथ खड़ा है। कंपनी ने कोरोना से निपटने के लिए देशसेवा में करोड़ों की सहायता दी है।
अपने अभिकर्ताओं को भी 50 हजार रुपये की अग्रिम राशि देने का फैसला लिया है। एलआईसी ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। भारतीय जीवन बीमा के सभी कार्यालयों को पत्र से सूचित कर दिया है।
भारतीय जीवन बीमा कंपनी अपने अभिकर्ताओं को यह सहायता राशि दो किस्तों में बिना किसी ब्याज के देगी। इसकी एक किस्त अप्रैल और दूसरी मई में एजेंटों को मिलेगी।
कंपनी देश के 6 लाख 55 हजार जीवन बीमा एजेंटों को यह लाभ देगी। हमीरपुर के करीब 1000 अभिकर्ता शामिल हैं। एलआईसी देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी है।
वह अपने एजेंटों को कमीशन के साथ स्थायी फंड की सुविधा भी उपलब्ध करवाती है। कंपनी ने देश को इस संकट की घड़ी से उबारने के लिए करोड़ों की धनराशि दी है।
कोरोना के चलते लॉकडाउन में घर बैठे अपने अभिकर्ताओं का खास ध्यान रखते हुए उन्हें बिना ब्याज के एक अग्रिम राशि देने का फैसला लिया है। कंपनी केवल उन्हीं अभिकर्ताओं को यह लाभ वितरित करेगी,
जो एजेंट पिछले पांच वर्षों से कंपनी के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। भारतीय जीवन बीमा निगम के अधिकारी सुरेंद्र राणा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते घर में बैठे एजेंटों को भारतीय जीवन बीमा कंपनी ने 50 हजार रुपये अग्रिम राशि देने का फैसला लिया है।
कंपनी की शर्त के अनुसार अभिकर्ता की पॉलिसी को लिए पांच साल से अधिक समय होना जरूरी है। तथा पिछले साल के रिन्युअल कमिशन के आधार पर अग्रिम राशि एजेंटों को दी जाएगी।