एसडीएम एलआर वर्मा को भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा- शिलाई ने स्मृति चिन्ह किया भेंट
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 03-03-2021
भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा - शिलाई क्षेत्र के कार्यकारिणी सदस्यों का एक दल आज शाम एसडीएम कार्यालय पहुंचा। ज्ञात रहे कि एसडीएम एलआर वर्मा की तैनाती सोलन नगर निगम के आयुक्त के तौर पर हुई है।
इस मौके पर संगठन के सदस्यों ने एसडीएम एलआर वर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। सनन्द रहे की भूतपूर्व सैनिक संगठन के सामूहिक शहीद स्मारक की वर्षों पुरानी मांग इन्ही एसडीएम, डीसी व स्थानीय विधायक तथा ऊर्जा मंत्री श्री सुखराम चौधरी की देखरेख में आगे बढ़ी और कार्य भी शुरू चुका है।
स्थानीय विधायक, एसडीएम व बीडीओ की मदद से ही आज शहीद स्मारक का काम जोर-शोर से चल रहा है। संगठन के सदस्यों ने एसडीएम एलआर वर्मा को नए कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी।
उन्हे 26 जुलाई कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में होने वाले समारोह में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया जोकि शहीद स्मारक के लोकार्पण की भी तिथि है।
इस मौके पर भूतपूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान, उपाध्यक्ष दर्शन सिंह, सचिव नरेन्द्र ठुंडू, कोशाध्यक्ष तरुण गुरंग, ओम प्रकाश चौहान व अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे।