ऑनलाइन पढ़ाई के साथ शिक्षा विभाग ने छात्रों के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिता का भी किया आयोजन
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 19-08-2020
ऑनलाइन पढ़ाई के साथ अब शिक्षा विभाग ने 16 हजार स्कूलों में पढ़ने वाले साढ़े आठ लाख छात्रों के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया है। बुधवार से सभी स्कूलों में स्किल फेस्ट- 2020 का आयोजन होगा।
जिसमें सभी छात्र प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। सत्य भारती स्किल फेस्ट-2020 के औपचारिक शुभारंभ के अवसर पर निदेशक आशीष कोहली ने कहा कि कोविड-19 के कारण वर्तमान समय में प्रदेश के और देश के सभी विद्यालय बंद हैं।
ऐसे में शिक्षक विभिन्न तकनीकों का प्रयोग कर बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करने के प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोविड काल में कुछ रुचिकर कार्य बच्चों को देने का प्रयास किया जा रहा है।
स्किल फेस्ट-2020 उनमें से एक है, जिसका आयोजन राज्य के समस्त विद्यालयों में बुधवार से शुरू होकर 24 अगस्त तक ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।
इस स्किल फेस्ट में बच्चे कैलीग्राफी, पोस्टर मेकिंग, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, स्लोगन राइटिंग एवं क्रिएटिव राइटिंग जैसी विभिन्न गतिविधियों में प्रतियोगी बन अपनी रुचियों और कौशल को प्रदर्शित और विकसित करने का अवसर प्राप्त करेंगे।
विद्यार्थी अपने पसंदीदा गतिविधि में भाग लेने के लिए स्वतंत्र भी होंगे, जिसके दिशा निर्देश व्हाट्स ऐप ग्रुप, समग्र शिक्षा की वेबसाइट और हर घर पाठशाला के पेज पर उपलब्ध करा दिए गए हैं।
इसके साथ ही दिशा निर्देशों के साथ भारती फाउंडेशन की ओर से समस्या समाधान के लिए कांटेक्ट नंबर दिए गए हैं, जो स्किल फेस्ट से संबंधित सभी प्रश्नों के जबाब देने के लिए उपलब्ध होंगे।