केबिनेट मंत्री की विजिलेंस जांच से हिमाचल में आया सियासी भूचाल जानिए....

केबिनेट मंत्री की विजिलेंस जांच से हिमाचल में आया सियासी भूचाल जानिए....

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 21-08-2020

रिश्तेदारों के नाम पर करोड़ों की जमीन खरीद कर विवादों में आए जयराम सरकार के मंत्री की विजिलेंस जांच से सूबे की सियासत में भूचाल आ गया है।

सूत्रों के अनुसार एक ओर आरोपी मंत्री ने प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के नेताओं से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। आधिकारिक तौर पर भले ही सरकारी तंत्र बोलने को तैयार न हो, लेकिन अंदरखाने भ्रष्टाचार करने वालों पर हो रही कार्रवाई पर सरकार को मौन समर्थन दे रहे हैं।

एक ओर जहां लोग मंत्री के नाम को लेकर कयास लगा रहे थे, क्योंकि मंत्रिमंडल के दो सदस्यों पर काली कमाई से जमीन खरीद के आरोप लगे हैं। दोनों ही निचले हिमाचल से ताल्लुक रखते हैं। इसलिए सियासी हलको में इस बात को लेकर चर्चा रही कि आखिर किस मंत्री के खिलाफ विजिलेंस जांच कर रही है।

वहीं, दूसरी ओर लोगों ने इस बात को लेकर भी सरकार की तारीफ की है कि वह भ्रष्टाचार की शिकायत पर अपना-पराया न देखकर सीधे विजिलेंस जांच करा रही है।

उधर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि जिस मंत्री पर भ्रष्टाचार की जांच विजिलेंस कर रही है, उसे पद से हटाया जाए। मंत्री के पद पर रहते कोई जांच निष्पक्ष नहीं हो सकती।