यंगवार्ता न्यूज़ - काँगड़ा 23-10-2020
उद्योग व परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को कांगड़ा शहर में इंडस्ट्रियल एरिया का निरीक्षण किया। उन्होंने उद्यमियों की मांग पर बरसात में शेडों में पानी घुसने से हर वर्ष होने वाली बर्बादी को रोकने के लिए अवरुद्ध पड़ी नालियों का निर्माण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
निरीक्षण के बाद उन्होंने पत्रकार वार्ता में कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में पुराने शेडों को गिराकर नए शेड बनाए जाएंगे। विभागीय नियमानुसार शेडों का आवंटन किया जाएगा।
बिक्रम ठाकुर ने कहा कि जो उद्यमी शेडों में काम नहीं कर रहे हैं, उनसे शेड खाली करवाए जाएंगे। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र कांगड़ा में दोनों तरफ गेट लगाने, सड़कों को पक्का करने और स्ट्रीट लाइटें लगाने के आदेश भी विभाग को दिए। साफ सफाई के मुद्दे पर मंत्री ने कहा कि किसी मंत्री के आने पर ही नहीं बल्कि रूटीन में यहां सफाई होनी चाहिए।
बल्क ड्रग पार्क के मुद्दे पर बिक्रम सिंह ने कहा कि ड्रग पार्क हिमाचल को मिलता है तो बड़ी बात होगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए केंद्र को ऊना का प्रस्ताव भेजा गया है। अगर यह पार्क यहां बन जाता है तो कच्चे माल के लिए फार्मा उद्योग की चीन जैसे दूसरे देशों पर निर्भरता कम हो जाएगी।
इस मौके पर डीसी राकेश कुमार प्रजापति, एसडीएम अभिषेक वर्मा, जीएम इंडस्ट्री राजेश कुमार, ईओ इंडस्ट्री अनुज कुमार, पूर्व विधायक सुरेंद्र काकू, पूर्व विधायक संजय चौधरी, भाजपा प्रदेश सचिव वीरेंद्र चौधरी, महासचिव रमेश बराड़, भाजपा उपाध्यक्ष नीतू दामीर आदि मौजूद रहे।