मंत्री हो तो ऐसा : साइकिल पर निकले मंत्री, सोशल मीडिया फोटो हुई वायरल
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 15 April 2020
हिमाचल प्रदेश के समाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल साइकिल यात्रा कर कर्फ्यू में ढील के दौरान लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया।
कसौली चौक से मेन बाजार धर्मपुर तक करीब एक किलोमीटर की यात्रा उन्होंने साइकिल के माध्यम से की। कोरोना वायरस को लेकर देशभर में लोग डाउन व कर्फ्यू के बीच हिमाचल प्रदेश के एक ऐसे मंत्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जो कर्फ्यू के दौरान दी गई ढील में अपने घर का सामान लेने के लिए साइकिल पर जा रहे हैं। यह मंत्री कोई और नहीं सोलन के कसौली विधानसभा क्षेत्र से विधायक और वर्तमान में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की टीम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल है।
धर्मपुर बाजार में साइकिल पर जाते हुए डा. राजीव सैजल की वीडियो बनाकर डाला गया है और यह फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रही है।
कर्फ्यू में ढील के दौरान जहां आम लोगों द्वारा वाहन के प्रयोग पर जिला प्रशासन ने प्रतिबंध लगाया हुआ है।
वहीं मंत्री का साइकिल पर जाना उन लोगों के लिए संदेश का काम भी कर रहा है, जो लोग प्रशासन की मनाही के बावजूद भी अपने वाहनों को लेकर कर्फ्यू में ढील के दौरान घरों से विभिन्न कार्य करने के लिए निकल रहे हैं।
साथ ही साइकिल पर सवार डा. राजीव सैजल लोगों को यह संदेश देने की कोशिश भी कर रहे हैं कि साइकिल चलाने से शरीर स्वस्थ रहता है।
आपको बता दें कि डॉ. राजीव सहजन का इस प्रकार से चर्चा में आना कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी डा. राजीव सैजल का गलाइडिंग करते हुए एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
उससे पहले मंत्री होते हुए भी एचआरटीसी की बस में सफर करते हुए भी उनकी फोटो सामने आ चुकी है।