काउ सेस के नाम पर करोड़ों रुपए वसूल रही सरकार , पशुपालकों को नहीं मिला कोई मुआवजा : अनिंदर सिंह नौटी
आम आदमी पार्टी किसान विंग के अध्यक्ष अनिंदर सिंह नौटी ने पांवटा साहिब में प्रेस कांफ्रेंस कर लंपी वायरस से हो रही पशुओं की मौत को लेकर किसान विरोधी जयराम सरकार को घेरा
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 18-09-2022
आम आदमी पार्टी किसान विंग के अध्यक्ष अनिंदर सिंह नौटी ने पांवटा साहिब में प्रेस कांफ्रेंस कर लंपी वायरस से हो रही पशुओं की मौत को लेकर किसान विरोधी जयराम सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लंपी वायरस से हजारों दुधारू गौ वंश की मौत हो चुकी है। पशुपालकों से उनकी आय का साधन छिन गया है, जिससे वह बर्बादी के कगार पर पहुंच गए हैं। लेकिन जयराम सरकार सोई हुई है, आज तक पशुपालकों को कोई मुआवजा नहीं मिला है।
अनिंदर सिंह नौटी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पशुपालन मंत्री ने अगस्त माह में लंपी वायरस से फैल रही बीमारी को आपदा घोषित करते हुए मृत होने वाले प्रति पशु पर पशुपालक को 30000 रुपए मुआवजा देने की घोषणा की, लेकिन अभी तक किसी को मुआवजा नहीं मिला। आम आदमी पार्टी लगातार जमीन सच्चाई को लेकर नींद में सोई सरकार को जगाने का प्रयास कर रही है लेकिन सरकार लंपी वायरस को रोकने के लिए कोई प्रयास नहीं कर रही है।